3067 विद्यालय के विरुद्ध निर्माण की राशि 2886 विद्यालय के लिये आवंटित
Advertisement
1929 प्रा़ वि़ में रसोइघर नहीं
3067 विद्यालय के विरुद्ध निर्माण की राशि 2886 विद्यालय के लिये आवंटित विभाग की नजर में राशि पाने वाले सभी विद्यालय के पास है रसोइघर मधुबनी : जिले के 3067 प्रारंभिक विद्यालयों में से 1929 विद्यालय में रसोईघर नहीं है. जबकि, बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति से वर्षों पहले 2886 विद्यालय को रसोईघर निर्माण […]
विभाग की नजर में राशि पाने वाले सभी विद्यालय के पास है रसोइघर
मधुबनी : जिले के 3067 प्रारंभिक विद्यालयों में से 1929 विद्यालय में रसोईघर नहीं है. जबकि, बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति से वर्षों पहले 2886 विद्यालय को रसोईघर निर्माण के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के एमडीएम खाते में राशि भेज दी गई है.
बावजूद, विद्यालय शिक्षा समिति एवं संबंधित एचएम द्वारा रसोईघर का निर्माण नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण कहीं वर्ग कक्ष में कार्यालय में बरामदे पर तो कहीं खुले आसमान के नीचे या पेड़ तले बच्चों के लिए
मध्याह्न भोजन बनाया जाता है. जबकि, आए दिन विभिन्न विद्यालयों में असुरक्षित भोजन करने से बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर सुर्खियां बनी रहती हैं.
जहां हकीकत में 1929 विद्यालय रसोईघर विहीन है वहीं, विभाग सिर्फ 181 स्कूलों को इससे बंचित मान रही है. क्योंकि 2886 स्कूलों को राशि आवंटित कर दी गयी है. इनमें 184 मदरसा, मकतब एवं संस्कृत विद्यालय भी शामिल है. जिन्हें रसोईघर एवं बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए एमडीएम मद में नियमित रूप से राशि दी जाती है.
जिला मध्याह्न भोजन योजना समिति कार्यालय के आंकड़ों को माने तो जिले के 561 विद्यालयों में वर्षों से रसोईघर विभिन्न कारणों से निर्माणाधीन पड़ा हुआ है. लेकिन, बारंबार स्मारित कराने के बाद भी प्रधानाध्यापकों द्वारा रसोईघर निर्माण को अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा है. जिससे बच्चों को दिए जाने वाला भोजन असुरक्षित तरीके से तैयार किया जाता है.
125 स्कूलों को भेजी जा रही राशि
जिले के 125 प्रारंभिक विद्यालयों को रसोईघर निर्माण के लिए इस बीच राशि भेजी जा रही है. जिसमें छात्र अनुपात के आधार पर एक लाख तीन हजार, एक लाख 22 हजार, एक लाख 41 हजार, एक सौ तथा एक लाख 66 हजार की राशि भेजी जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना समिति संजय कुमार ने बताया कि जिस विद्यालय को रसोईघर निर्माण के लिए पूर्व में राशि भेजी गई हैं. वहां के एचएम को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर उपयोगिता समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. 125 और विद्यालयों का इस मद में छात्र बल के आधार पर चार तरह की राशि भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement