28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर दे वीणा वादिनी वर दे के गूंजे नारे

विसर्जन. हवन-आरती के बाद नाच-गानों के साथ हुई मां सरस्वती की विदाई मधुबनी : मां शारदे का गुरुवार को विधि विधान से विसर्जन कर दिया गया. कइ जगहों पर मां के प्रतिमा को लोगों ने गुरुवार को जल में प्रवाहित नहीं किया गया. पूजा समिति सदस्यों ने कहा है कि प्रतिमा को शुक्रवार को प्रवाहित […]

विसर्जन. हवन-आरती के बाद नाच-गानों के साथ हुई मां सरस्वती की विदाई

मधुबनी : मां शारदे का गुरुवार को विधि विधान से विसर्जन कर दिया गया. कइ जगहों पर मां के प्रतिमा को लोगों ने गुरुवार को जल में प्रवाहित नहीं किया गया. पूजा समिति सदस्यों ने कहा है कि प्रतिमा को शुक्रवार को प्रवाहित किया जायेगा. हालांकि, अधिकांश जगहों पर मां की प्रतिमा का विसर्जन के बाद नदी व तालाबों में नाच गाना के साथ प्रवाहित किया गया. इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां के विसर्जन, हवन व आरती किया गया. मां के भक्ति गीत व भजन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. प्रशासन के मनाही के बाद भी देर रात तक डीजे साउंड तेज आवाज में बजता रहा.
उमंग में रहे युवक . प्रतिमा विसर्जन व मां को पवित्र जल में प्रवाहित करने को लेकर युवाओं में उमंग व्याप्त था. हर कोई मां के प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दूसरे का अबीर गुलाल लगाया व गीतों के धुन पर डांस किया. दिन भर शहर मुख्यालय के विभिन्न तालाबों में मां के प्रतिमा के विसर्जन में लोग लगे रहे . इधर प्रशासन ने भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिये पूरे इंतजाम कर रखे थे. हर मुख्य तालाबों पर एनडीआरएफ की टीम नाव व बोट लेकर घाटों पर तैनात रहे. शहर मुख्यालय के गंगासागर तालाब में दिन भर में सैकड़ों प्रतिमा का विसर्जन किया गया. हालांकि कई जगहों पर पूजा समितियों ने मां के प्रतिमा का विसर्जन कराने के बाद प्रतिमा को रखा. इसे शुक्रवार को प्रवाहित करने की बात बतायी जा रही है. वहीं अधिकांश सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां के पूजा के बाद प्रतिमा को प्रवाहित कर दिया गया.
लोगों ने गाये फगुआ गीत . मां शारदे के प्रतिमा प्रवाह करने के दौरान लोगों ने भजन, मां के भक्ति गीत व फगुआ गीत गाये. टुन्नी मिश्र टोल में प्रतिमा प्रवाह के दौरान श्रद्धालुओं ने दर्जनों फगुआ गीत गाये व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. इस अवसर पर लोगों ने समदाउन गीत गाये. फिर अश्रुपूरित नेत्रों से मां के प्रतिमा को तालाब के पानी में प्रवाह किया.
भक्ति गीत व फगुआ गीत पर झूमे श्रद्धालु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें