किसी ने सराहा, किसी ने कहा बढ़ेगी महंगाई
Advertisement
किसान व मजदूरों की हुई उपेक्षा
किसी ने सराहा, किसी ने कहा बढ़ेगी महंगाई मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा 2017-18 के बजट की जदयू ने गरीब विरोधी एवं निराशा जनक करार दिया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दूल कैयूम एवं प्रवक्ता प्रफुल कुमार ठाकुर ने इस बजट को आम हितों के विपरीत बताते हुए कहा कि इस बजट में गरीब, मजदूर […]
मधुबनी : केंद्र सरकार द्वारा 2017-18 के बजट की जदयू ने गरीब विरोधी एवं निराशा जनक करार दिया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दूल कैयूम एवं प्रवक्ता प्रफुल कुमार ठाकुर ने इस बजट को आम हितों के विपरीत बताते हुए कहा कि इस बजट में गरीब, मजदूर तथा किसानों की घोर उपेक्षा की गयी है तथा लाखों युवाओं को तत्काल रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने रोजगार शृंजन के नाम पर चुप्पी साध ली है. बजट में लोक सभा चुनाव के समय तीन करोड़ रुपये विशेष पैकेज की घोषणा करने वाली भाजपा ने बिहार के विशेष सहायता राशि की शून्य कर दिया है.
वहीं भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि केंद्र सरकार की बजट कॉरपोरेट सेक्टर और निजीकरण का बजट है. किसी भी स्तर पर गरीबों की बात नहीं की गयी है. यह निजीकरण को बढ़ावा देने वाला बजट है. वहीं राजनीतिक दलों के चंदा लिये जाने पर नयी पहल कर सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है.
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा है कि बजट चुनावी है. सबसे खास बात राजनीतिक दलों के चंदा पर शिकंजा कसना रहा. पूरे बजट में यही एक बात सही रही. इसके अलावे और कुछ भी इस बजट में नहीं है. सरकार ने देश की जनता खासकर युवाओं के साथ बजट में भी ठगी का काम किया है. मिथिलांचल और पूरे बिहार की अनदेखी इस बजट में की गयी है.
इसी प्रकार कांग्रेस के शीतलांबर झा ने कहा कि मोदी सरकार की चुनावी वायदे पूरी तरह से फेल हो गये है. बजट निराशाजनक रहा. हर उपयोगी सामान की कीमत में बढोतरी सरकार ने कर दी है. ऐसा एक भी सामान नहीं है जिसे मध्यमवर्गीय परिवार सस्ते दरों पर खरीद सके. गरीब ना तो ई टिकट लेगा और ना ही ब्रॉड बैंड. उसे तो दो जून का रोटी ही हर दिन मिल जाये यही काफी है. पर इस सरकार ने वह भी छीनने की पहल की है.
वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये बजट की भाजपा ने सराहना की है. भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा है कि बजट से गांव -गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़ा वर्ग के लिये यह दिन दीपावली से कम नहीं है. वित्त मंत्री और नरेंद्र मोदी ने देश की हर वर्ग के जनता को ध्यान मे रखकर बजट पेश किया है. इससे देश में विकास की नयी रफ्तार चलेगी.
राजनीतिक दलों पर चंदा पर शिकंजा कस कर शुद्धीकरण करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल किया है. सारे देश को पीएम के साथ खड़ा होना चाहिए. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा है कि बजट में किसानों के लिये ऐतिहासिक पहल की गयी है तो आम लोगों के लिये तीन लाख के आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके साथ ही गांवों को विकसित करने, सड़क निर्माण के दिशा में भी सराहनीय पहल की है. देवेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार के बजट से देश का हर तबका खुश है. ऐसा बजट आज तक के किसी भी सरकार ने पेश नहीं किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement