पंडौल : तेज पछिया हवा से कंपकंपी बढ़ गयी. वहीं सोमवार की सुबह जनवरी के पहले सप्ताह की तरह ही कुहासा छाया रहा. हालात यह था कि सुबह में लोगों को अपने वाहनों के लाइट जलाकर निकले. सबसे अधिक परेशानी एनएच पर परिचालित हो रहे वाहनों को हुई. सोमवार को तापमान लुढक कर न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. लोग दिन भर अपने अपने घरों में रहे. कामकाजी लोगों को मजबूरी में ही बाहर निकलना पड़ा. वहीं कई बच्चे ठंड बढ़ने के कारण स्कूल भी नहीं जा सके.
BREAKING NEWS
फिर लुढ़का पारा, कुहासे से आवाजाही पर प्रभाव
पंडौल : तेज पछिया हवा से कंपकंपी बढ़ गयी. वहीं सोमवार की सुबह जनवरी के पहले सप्ताह की तरह ही कुहासा छाया रहा. हालात यह था कि सुबह में लोगों को अपने वाहनों के लाइट जलाकर निकले. सबसे अधिक परेशानी एनएच पर परिचालित हो रहे वाहनों को हुई. सोमवार को तापमान लुढक कर न्यूनतम 12 […]
धुंध और कुहासे के कारण सड़कों पर महज दस से पंद्रह फुट की दूरी तक ही दिखाई दे रही थी. दिन भर लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके. हवा में कनकनी अधिक रहने के कारण लोगों को अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
ट्रेन भी लेट : कुहासा के कारण लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन विलंब से रहा. जयनगर – दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेन घंटों विलंब से खुली. स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चार घंटा विलंब से खुलने की सूचना थी. वहीं अमृतसर से जयनगर आने वाली शहीद एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट से पहुंचने की बात समाचार लिखे जाने तक बतायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement