नोटबंदी Â 34वें दिन भी परेशानी बरकरार
Advertisement
बैंक में हुआ लेनदेन, पर एटीएम ने किया निराश
नोटबंदी Â 34वें दिन भी परेशानी बरकरार जलधारी चौक के समीप बंद एटीएम. मधुबनी : नोटबंदी के 34 वें दिन सेामवार को शहर का विभिन्न बैंक खुला रहा. रुपये का लेन देन किया गया. कइ एटीएम भी खुले थे. पर नोट को लेकर लोगों की परेशानी बरकरार है. सुबह से ही विभिन्न बैंकों के एटीएम […]
जलधारी चौक के समीप बंद एटीएम.
मधुबनी : नोटबंदी के 34 वें दिन सेामवार को शहर का विभिन्न बैंक खुला रहा. रुपये का लेन देन किया गया. कइ एटीएम भी खुले थे. पर नोट को लेकर लोगों की परेशानी बरकरार है. सुबह से ही विभिन्न बैंकों के एटीएम में रूपये निकासी को लेकर भीड़ लग गयी थी. वहीं बैंकों में भी लोगों ने लेन देन किया.
आईडीबीआइ के एटीएम से निकले पैसे
शहर के सूड़ी स्कूल के समीप आईडीबीआई व एसबीआई के एटीएम से नोट निकले. इन दोनों एटीएम में ठंड के बाद भी सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गयी थी. वहीं शहर के विभिन्न बैंको के एटीएम या तो बंद थे या फिर एटीएम में पैसे नहीं थे. लोग एटीएम का चक्कर लगाते रहे पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. करीब एक महीनें से एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाना लोगों की नियती बनकर रह गयी है.
लोगो ंको हो रही परेशानी. जलधारी चौक, वाट्सन स्कूल के समीप के एटीएम खुले थे. पर अन्य दिनों की भांति सोमवार को भी रूपये की निकासी नहीं हो रही थी. ये एटीएम महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. जब से नोटबंदी हुई है तब से इन एटीएम से रुपये की निकासी होते नहीं देखा गया है. एटीएम के पास आने वाले लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है.
नहीं है नोटों की कमी
सेंट्रल बैंक (लीड बैंक) के एलडीएम एमएस अख्तर ने बताया कि नोटों की कोई कमी नहीं है. समय-समय पर एटीएम में नये करेंसी नोट डाले जा रहे है. पांच सौ के नये नोट अभी उपलब्ध नहीं हुए है. रोटेशन के अभाव में छोटे नोट का
अभाव हो रहा है. जबकि बैंक की ओर से काफी मात्रा में सौ के नोट उपलब्ध कराये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement