29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति ने किया 44 एएनएम का तबादला

मधुबनी : जिले के स्वास्थ्य महकमा में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित 44 एएनएम का स्थानांतरण किया गया है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के समीक्षात्मक बैठक के निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय अपर निदेशक एवं जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार […]

मधुबनी : जिले के स्वास्थ्य महकमा में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित 44 एएनएम का स्थानांतरण किया गया है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के समीक्षात्मक बैठक के निर्देश के आलोक में क्षेत्रीय अपर निदेशक एवं जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार एएनएम का स्थानांतरण किया गया है.

मरीजों को मिलेगी सुविधा
सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि एएनएम का स्थानांतरण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पदस्थापित करने का है. ताकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को भी पूरी सेवा मुहैया करायी जा सके. कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कही ज्यादा तो कही कम एएनएम पदस्थापित थे. इस तबादले से सभी जगह एक समान एएनएम की पदस्थापना की व्यवस्था की गयी है. डा. झा ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि नव पदस्थापित एएनएम को रिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पदस्थापित करते हुए सूचना उपलब्ध करावें.
सीएस की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया स्थानांतरण
आयुक्त के निर्देश के आलोक में किया गया तबादला
इनका हुआ तबादला
छिता वास्की पीएचसी जयनगर पीएचसी लदनियां
शिव कुमारी देवी जयनगर बासोपट्टी
श्यामा देवी जययनगर बासोपट्टी
मृदुला कुमारी खुटौना बाबूबरही
मुंद्रिका कुमारी खुटौना बाबूबरही
आशा कुमारी बेनीपट्टी हरलाखी
हेमा देवी बेनीपट्टी हरलाखी
शकुंतला देवी बेनीपट्टी रहिका
विभा कुमारी बेनीपट्टी बिस्फी
रेणु कुमारी बेनीपट्टी बिस्फी
शीला कुमारी राजनगर रहिका
प्रतिमा कुमारी बाबूबरही लौकही
कृष्णा कुमारी अंधराठाढ़ी राजनगर
पुष्पा कुमारी मधवापुर बेनीपट्टी
निर्मला कुमारी मधवापुर हरलाखी
सुधा देवी पंडौल बेनीपट्टी
मधुलता सिंहा पंडौल अतिरिक्त प्रा. स्वा. केंद्र सिमरी (विस्फी)
माधुरी कुमारी पंडौल रहिका
मीना तिग्गा पंडौल राजनगर
अंजू कुमारी पंडौल झंझारपुर
ममता कुमारी पंडौल बेनीपट्टी
शीला कुमारी बासोपट्टी राजनगर
मीरा कुमारी बासोपट्टी राजनगर
कामिनी कुमारी बासोपट्टी मधवापुर
सविता कुमारी बासोपट्टी जयनगर
विंदू कुमारी रहिका बेनीपट्टी
जनक दुलारी देवी रहिका जयनगर
शुशीला लकड़ा रहिका राजनगर
मंजू कुमारी रहिका मधवापुर
सुनैना देवी रहिका बेनीपट्टी
मंजूला कुमारी लदनियां खजौली
मंजू कुमारी लदनियां जयनगर
रेखा कुमारी लदनियां बाबूबरही
नूतन कुमारी घोघरडीहा झंझारपुर
गीता ज्योति घोघरडीहा मधेपुर
अरुणा पांडे खजौली हरलाखी
बबीता ठाकुर झंझारपुर मधेपुर
रेणु रहिका मधवापुर
इंद्रावती देवी बासोपट्टी जयनगर
पवन कुमारी मधवापुर बेनीपट्टी
मीना कुमारी लौकही घोघरडीहा
श्यामा कुमारी लौकही खुटौना
राम सुंदरी बासोपट्टी जयनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें