पंडौल : सकरी -दरभंगा एनएच 57 पर सकरी थाना के समीप घने कोहरे के कारण एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई़ इस दुर्घटना में करीब दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की खबर है़ जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दरभंगा से लहान जाने वाली बस श्रेया ट्रेवल्स सकरी थाना के समीप फोर लेन से मधुबनी की ओर मुड़ने वाली सड़क के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई़ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिस कारण यह हादसा हुआ़
Advertisement
कोहरे में घर से टकरायी बस, एक दर्जन यात्री घायल
पंडौल : सकरी -दरभंगा एनएच 57 पर सकरी थाना के समीप घने कोहरे के कारण एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई़ इस दुर्घटना में करीब दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की खबर है़ जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दरभंगा से लहान जाने वाली बस श्रेया ट्रेवल्स सकरी थाना […]
उन्होंने बताया कि बस संतुलन खोने के बाद सकरी कोसी प्रोजेक्ट के पुराने भवन से जा टकरायी, यदि उक्त स्थान पर वह भवन नहीं होता तो यकीनन कोई बड़ा हादसा हो सकता था़ बस के दुर्घटना होते ही चारों ओर चीख पुकार मच गई़ स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया़ सभी घायलों का उपचार के बाद उन्हें दूसरी बस से भेज दिया गया़
मौके पर पहुंचे सकरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बस को अपने कब्जे में ले जांच पड़ताल शुरू कर दिया है़ घटना स्थल से चालक व खलासी फरार है. घायलों के बयान पर बस चालक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सभी घायलों को उपचार के बाद दूसरी बस से भेजा गया
दरभंगा से लहान जा रही थी बस
सकरी के पास हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement