21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत पांच घरों में चोरी

झंझारपुर/अंधराठाढी : रुद्रपुर थाना के कर्णपुर गांव में चोरों ने मंगलवार की रात रिटायर्ड पुलिस कर्मी के साथ साथ पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सभी पांच घरों के 12 कमरों का ताला तोड़ कर लाखों की परिसंपत्ति चोरी कर ली है. साथ ही रिटायर पुलिस कर्मी मोती लाल राउत […]

झंझारपुर/अंधराठाढी : रुद्रपुर थाना के कर्णपुर गांव में चोरों ने मंगलवार की रात रिटायर्ड पुलिस कर्मी के साथ साथ पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सभी पांच घरों के 12 कमरों का ताला तोड़ कर लाखों की परिसंपत्ति चोरी कर ली है. साथ ही रिटायर पुलिस कर्मी मोती लाल राउत के लाइसेंसी बंदूक भी चुरा ले गया.

घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर बीडी सिंह और रुद्रपुर के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं. चोरों ने कर्णपुर निवासी मोती लाल राउत, गंगाई राउत, हरि ठाकुर, उदयकान्त ठाकुर, सूर्य कांत ठाकुर के घरों में चोरी की है. हालांकि एक भी गृहस्वामी घटना की रात गांव में मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि सभी एक शादी समारोह में भाग लेने बाहर गये हुए हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जब घर में अधिक आवाज हुई तो लोगों को चोरी का शक हुए. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दिया. जिसके बाद ग्रामीण जुटे. पर इस बीच चोर मोटरसाइकिल से भाग निकले.

ग्रामीणों के मुताबिक सभी घरों से लाखों की परिसंपति की चोरी हुई है. चोरी की जानकारी लोगो ने पुलिस एवं गृहस्वामी को दी. जानकारी मिलते ही उदयकांत ठाकुर घर पर आये. इस दौरान अन्य गृह स्वामियों से फोन से पूछताछ कर चोरी की जानकारी ली गयी. पुलिस सुबह में गांव पहुंच कर मामले की तहकीकात की. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी बाइक से गांव पहुंचे थे और उनकी संख्या काफी अधिक रही होगी. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि चोरों ने लाइसेंसी बंदूक चुराकर सुराग देने का काम किया है. पुलिस जल्द ही चोर का गिरफ्तार कर इसका उदभेदन कर लेगी. इस मामले में अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गृहस्वामी की लाइसेंसी बंदूक भी ले गये
चोरी की घटना के बाद जांच करती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें