10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास से मना 44वां जिला स्थापना दिवस समारोह गौरवशाली रहा है जिले का इतिहास

मधुबनी : मधुबनी जिले का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां की मिट्टी में जन्मे लोगों ने अपनी प्रतिभा का डंका देश-विदेश में बजाया है. आज मिथिला पेंटिंग का डंका देश विदेश में गुंज रहा है. इसको अक्षुण्ण रखते हुए इसे आगे बढ़ाना है. उक्त बातें 44 वें जिला स्थापना दिवस के उद्घाटन के मौके पर […]

मधुबनी : मधुबनी जिले का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां की मिट्टी में जन्मे लोगों ने अपनी प्रतिभा का डंका देश-विदेश में बजाया है. आज मिथिला पेंटिंग का डंका देश विदेश में गुंज रहा है. इसको अक्षुण्ण रखते हुए इसे आगे बढ़ाना है. उक्त बातें 44 वें जिला स्थापना दिवस के उद्घाटन के मौके पर उपविकास आयुक्त हाकीम प्रसाद ने कही.

श्री प्रसाद ने कहा कि एक दिसंबर 1972 को मधुबनी अनुमंडल को जिला बनाया गया था. इसके बाद से मधुबनी जिले का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. यहां की धरती काफी उपजाऊ है यहां के किसान मेहनती है. यहां के मेधावी छात्र देश विदेश में परचम लहरा रहे है. हम अपने जिले के विकास के लिए उत्तरोत्तर प्रयास करते रहेंगे. वाटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित स्टेज पर आयोजित कार्यक्रम में अपर समाहर्ता डीएन झा, वरीय उपसमाहर्ता सत्य प्रकाश, विनोद कुमार, वीणा चौधरी, जयशंकर प्रसाद सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

स्टाॅल के उद्घाटन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत. स्थापना दिवस की शुरुआत वाटसन स्कूल में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल से हुई. कृषि विभाग द्वारा स्थापित स्टाल का उदघाटन डीडीसी हाकीम प्रसाद ने फीता काटकर किया. कृषि विभाग के स्टाल में पुष्प प्रदर्शनी, समेकित कृषि प्रणाली के बत्तख पालन एवं मुर्गी पालन को किस तरह किया जाये की झांकी दिखायी गई थी.
इन विभागों का लगा स्टॉल.
बिहार कौशल विकास, जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी, जिला लोक शिकायत अधिकार अधिनियम,आरटीपीएस कोषांग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मनरेगा, स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सखी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई, समेकित बाल विकास परियोजना, जिला कल्याण कार्यालय, शिक्षा विभाग, मध्याह्न भोजन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना, नेहरू युवा केंद्र, उद्योग विभाग, रेड क्रास, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला परिवहन कार्यालय, उत्पाद एवं मद्य निषेध,जिला आपदा प्रबंधन,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, गव्य विकास निगम के स्टॉल स्थापना दिवस पर लगाये गये थे.
स्कूली बच्चों ने बांधा समां. स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न स्थानों के स्कूली बच्चों ने मनमोहक संगीत नृत्य की प्रस्तुति दी. शिवगंगा उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मिथिला की पावन धरती मैथिली गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. पोल स्टार की छात्रा साक्षी ने सरस्वती बंदना, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मिथिला की पावन धरती मैथिली गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. पोल स्टार की छात्रा साक्षी ने सरस्वती वंदना, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सुनो गौर से दुनिया वालों पर डांस, डान बास्को स्कूल की छात्रा तान्या राय, खादिजा, फिरदौस, आश्मा कुमारी,
अंकित कुमार ने नाचू अब मैं छम छम गीत, रिजनल सेकेंडरी के छात्र आशुतोष मिश्रा विद्यापति के गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय के समूह नृत्य, नगर पालिका, मध्य विद्यालय के छात्र लोक नृत्य झिझिया, रिजनल सेकेंडरी के छात्रा हम छी मैथिल…., आईपीएस के निहाल सोराज छन छन बाजे गीत, पंकज नृत्य एवं श्रेया एकल नृत्य की प्रस्तुति की गई.
मेले में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया आधुनिक कृषि यंत्र, नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा
मोबाइल ट्रांसफॉर्मर था आकर्षण का केंद्र
स्थापना दिवस पर लगे स्टाल में नार्थ बिहार पावर ड्रिस्ट्रीव्यूशन का स्टाल आकर्षक था. इसमें विभाग द्वारा पावर सब स्टेशन के रूप में मोबाइल ट्रांसफॉर्मर को स्टाल के केंद्र तक लाया गया था. बिजली विभाग के एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के जलने पर शहरी क्षेत्र में मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गई हे जो तत्काल जलने वाले ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली उपलब्ध कराता है.
निकाली जागरुकता रथ
कृषि विभाग के द्वारा किसानों को फसल बीज टीकाकरण की जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ को निकाला गया. जागरूकता रथ को डीडीसी एवं अपर समाहर्ता डीएन झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने बताया कि फसल सुरक्षा के लिए जिला से पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए टीकाकरण रथ में बीज उपचारक यंत्र उपलब्ध है. किसान के खेत में जाकर या पंचायत स्तर पर उनके बीज का उपचार पौधा संरक्षण कर्मी करेंगे. इस दौरान तिरूपति ट्रैक्टर्स के द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया गया
बीज उपचार के रसायन मूल्य के आधा अधिकतम 150 रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा. कार्वन डेजियम 50 प्रतिशत एवं क्लोरोपैरिफस 20 प्रतिशत मिट्टी उपचार के विधि के लिए ट्राइकोडर्मा मूल्य का आधा अधिकतम 500 रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान पर किसानों को मिलेगा. तना छेदक एवं फली छेदक के बचाव के लिए फेरोमेन ट्राप (गंध पास) मूल्य का 90 प्रतिशत अधिकतम 900 रुपया छूट है. कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि बीज टीकाकरण रथ से किसानों को काफी सुविधा मिलेगी व इससे कृषि उत्पादन में भी वृद्धि होगी.
सात निश्चय का स्टॉल
मुख्यमंत्री के सात निश्चय अभियान को लेकर स्थापना दिवस पर वाटसन स्कूल में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से स्टॉल लगाया गया था. इसमें सात निश्चय के तहत होने वाले कार्यों में हर घर नल, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, घर तक पक्की गली नालिया, अवसर बढे आगे बढें, हर घर बिजली लगातार, आर्थिक हल युवा को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार जैसे मामलों से संबंधित प्रचार किया गया. डीपीआरओ जयशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय को अमल में लाने के विचार को आगे बढ़ाया जा रहा है.
िलट्टी-चोखा का लोगों ने लिया मजा
स्थापना दिवस पर जिले के प्रसिद्ध मिठाई की दुकान बंशी साह की दुकान के स्टाल भी लगाये गये थे. स्थापना दिवस को देखने आए लोगों में इस दुकान के प्रति विशेष आकर्षण देखने को मिला. अधिकारी, कर्मी एवं दर्शक इस दुकान पर पहुंच कर मिठाई खाने का आनंद उठाया है. यहां कई प्रकार के मिठाई बिक रहा था. वहीं छपरा लिट्टी केंद्र पर लोग लिट्टी खाते दिखें. सुधा दूध के काउंटर पर सुधा के नए प्रोडक्ट मखान के खीर का भी आनंद लोगों ने उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें