नोटबंदी. राशि िनकासी को लेकर संशय बरकरार
Advertisement
खाते में आयी सैलरी जेब फिर भी खाली
नोटबंदी. राशि िनकासी को लेकर संशय बरकरार मधुबनी : नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी की समस्या से लोग जूझ रहे है. सोमवार को आरबीआइ ने एक बड़ी राहत देते हुए बैंकों की निकासी की सीमा बढ़ा दी है. आरबीआइ के मुताबिक, अब लोग हफ्ते में बैंकों से चेक के जरिये 24 हजार रुपये से […]
मधुबनी : नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी की समस्या से लोग जूझ रहे है. सोमवार को आरबीआइ ने एक बड़ी राहत देते हुए बैंकों की निकासी की सीमा बढ़ा दी है. आरबीआइ के मुताबिक, अब लोग हफ्ते में बैंकों से चेक के जरिये 24 हजार रुपये से ज्यादा निकाल पायेंगे. हालांकि, जिले के बैंकों में अभी तक इस तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. वहीं, नवंबर महीना बीतने के बाद अब केंद्रीय व अन्य कर्मियों का वेतन बैंक खाते में पहुंच चुका है. जिसके निकासी को लेकर अब भी संशय बना हुआ है.
बैंक सूत्रों की माने तो अब भी कोई नया गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुआ है और न ही कर्मियों को खाता से निकासी की सीमा 24 हजार से अधिक हुई है. कर्मियों के वेतन के साथ-साथ पेंशनर के लिए बैंक की शाखाओं में विशेष व्यवस्था रखी गयी है. पेंशनर के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. वहीं बैंक की शाखाओं में इनके लिए पेयजल की व्यवस्था भी विशेष रूप से की गयी है. बैंक प्रबंधकों के मुताबिक वेतन एवं पेंशन निकासी में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
डाक विभाग के कर्मियों को िमला वेतन : डाक विभाग कर्मियों को समय पर वेतन दे दिया गया है. प्रधान डाक घर से मिली जानकारी के अनुसार उपडाकघर सहित सभी डाकघर में कर्मियों का वेतन भेज दिया गया है. पोस्ट मास्टर विजय कुमार ने बताया कि वेतन तो आ गया है लेकिन, एक बार में कर्मचारी 10 हजार रुपया ही निकासी कर सकते है. वैसे 24 हजार रुपया तक निकासी करने का निर्देश है. प्रधान डाकघर सहित अन्य उप डाकघर में भरपूर मात्रा में राशि नहीं रहने के कारण इस तरह का निर्णय लिया गया है. प्रधान डाकघर में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि वेतन का राशि निकालने पर प्रतिबंध लगने के कारण मासिक खर्चा में काफी परेशानी होगी.
पूरी है तैयारी : सेंट्रल बैंक के एलडीएम एमएस अख्तर ने बताया कि कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए बैंक पूरी तरह तैयार है. निकासी में कर्मियों को कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि 29 नवंबर के बाद प्रचलन में जितने भी नोट है ग्राहक उसे अपने बैंक खातें में जमा किये है तो उसकी पूरी निकासी कर सकते है.
निकासी पर पाबंदी नहीं : नोटबंदी के फैसले के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को एक बड़ी राहत दी गयी है. 29 नवंबर से जितने भी चलन वाले नोट है वो अपने बैंक खाते में डाले है तो उसकी निकासी की जा सकती है.
10 हजार तक ही निकालेंगे डाक विभाग के कर्मी
अलग काउंटर की व्यवस्था : नवंबर महीना बीतने के बाद कर्मियों का वेतन बैंक खाते में पहुंच चुका है. पर इसकी निकासी को लेकर अब भी संशय बनी हुई है. एक बार में कितनी राशि तक निकलेगी, इसको लेकर कर्मियों के बीच बातचीत हो रही है. वहीं, बैंक की शाखाओं में वेतन भुगतान को लेकर अलग काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. पेंशनर के लिए अलग काउंटर के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था की गयी है. पेंशनर को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बैंक अधिकारियों ने सभी प्रबंधकों को निर्देश दिया है.
निकासी में नहीं होगी परेशानी
कर्मियों को वेतन निकासी में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं पेंशनर के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था है. वहीं टोकन सिस्टम लागू किया गया है. पेंशनर को जल्द भुगतान हो इसमें बैंक कर्मी लगे हुए है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रबंधक को कहा गया है.
अजित पोद्दार, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement