गहमागहमी के बीच जिप की हुई विशेष बैठक
Advertisement
जिप की पूर्व में गठित सभी समितियां भंग
गहमागहमी के बीच जिप की हुई विशेष बैठक नयी समितियां गठित मधुबनी : जिप सदस्यों की तीखी नोंक झोंक के साथ जिला परिषद की विशेष बैठक डीआरडीए के सभा कक्ष में मंगलवार को जिप अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत जिप अध्यक्ष द्वारा पूर्व में गठित सात स्थायी समिति को भंग […]
नयी समितियां गठित
मधुबनी : जिप सदस्यों की तीखी नोंक झोंक के साथ जिला परिषद की विशेष बैठक डीआरडीए के सभा कक्ष में मंगलवार को जिप अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत जिप अध्यक्ष द्वारा पूर्व में गठित सात स्थायी समिति को भंग करने के साथ हुई. इस बीच कई सदस्यों के बीच आरोप- प्रत्यारोपण का दौर चलता रहा. बैठक में सभी सात स्थायी समिति के सदस्य का चयन चुनाव प्रक्रिया से करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
चुनाव प्रक्रिया से होगा समिति का गठन
जिला की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से सभी सात स्थायी समिति के गठन की प्रक्रिया चुनाव के द्वारा करने का निर्णय लिया गया. जिसमें विभिन्न समिति के गठन में शामिल होने के लिए नामांकन का समय 2 बजे अपराह्न तक दिया गया. इस बीच सभी सात स्थायी समिति के लिए जिप सदस्यों द्वारा नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई. जिसके चुनाव प्रारंभ किया गया.
ज्ञात हो कि पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष शीला देवी द्वारा सभी सात स्थायी समिति में कथित तौर पर अपने चहेते जिप सदस्यों को शामिल कर गठन किये जाने का आरोप सदस्यों ने लगाया था. इसको लेकर जिप उपाध्यक्ष मेराज अंसारी द्वारा इसका विरोध करते हुए समिति को भंग करने को गुहार वरीय पदाधिकारियों से लगायी गयी थी.
जिसके बाद मंगलवार को होने वाली विशेष बैठक में पूर्व के गठित समिति को भंग करने तथा चुनाव प्रक्रिया से समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त हाकीम प्रसाद, निदेशक डीआरडीए बृज बिहारी भगत सहित सभी जिप सदस्य उपस्थित रहे. संवाद प्रेषण तक समिति के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी था.
समितियों का होगा गठन
सामान्य स्थायी समिति, वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति, उत्पादन समिति, समाजिक न्याय समिति, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति व लोक कार्य समिति का गठन होगा.
सदन में नोक-झोंक करतीं महिला जिप सदस्य.
दो खेमों में बंटी दिखी जिप की बैठक
डीआरडीए सभा कक्ष में आयोजित जिप की विशेष बैठक दो खेमों में बंटा दिखा. इसमें एक खेमा जिप अध्यक्ष व उनके सहयोगी जिस सदस्यों की थी तो दूसरे खेमा जिप उपाध्यक्ष व उनके सहयोगी का था. जिप की बैठक की शुरूआत ही जिप सदस्यों द्वारा आरोप प्रत्यारोप के साथ हुई. हालांकि कई ऐसे सदस्य जो अपनी पहचान दोनों खेमों में रखना चाहते थे वे इस आरोप प्रत्यारोप को समाप्त करने में लगे रहे. कई मामलों में जिप सदस्यों की एक दूसरे पर छीटाकशी भी दिखाई दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement