25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्यमय होता जा रहा गुमशुदगी का मामला

मध्य प्रदेश के दतिया का है अरदीन पुलिस ने की तलाश तेज थाना में पहुंच बच्चे के गायब होने की शिकायत मधुबनी : मध्य प्रदेश के दतिया जिले का एक परिवार पिछले दस बारह दिनों से राजनगर थाना के रांटी गांव के एक आम के बगीचे में रहकर जिला मुख्यालय में चूड़ी, अंगूठी का नग […]

मध्य प्रदेश के दतिया का है अरदीन

पुलिस ने की तलाश तेज
थाना में पहुंच बच्चे के गायब होने की शिकायत
मधुबनी : मध्य प्रदेश के दतिया जिले का एक परिवार पिछले दस बारह दिनों से राजनगर थाना के रांटी गांव के एक आम के बगीचे में रहकर जिला मुख्यालय में चूड़ी, अंगूठी का नग व रुद्राक्ष बेचने का कार्य करता है.
बुधवार 13 अप्रैल को उस मोंगिया आदिवासी परिवार का एक 13 वर्षीय लड़का अरदीन गायब हो गया. परिवार के सदस्यों द्वारा लड़के की खोजबीन की जा रही थी पर वह लड़का नहीं मिला. रविवार को उस परिवार के तीन महिला सदस्य व उसका बड़ा भाई झुलपेंद्र सिंह नगर थाना प्रभारी युगेश चंद्रा को भाई के गायब होने की सूचना देते हुए एक चौंकाने वाली घटना की भी जानकारी दी. झुलपेंद्र ने थानाध्यक्ष को बताया कि रविवार को एक उजले रंग के स्कार्पियों गाड़ी पर पांच लोग सवार थे जिनमें उसका भाई भी शामिल थे.
वह रांटी अवस्थित उस बगीचे तक पहुंचा जहां उसका कुनबा ठहरा हुआ है. मुख्य सड़क पर गाड़ी से एक कागज का टुकड़ा नीचे फेंक कर वह रामपट्टी की ओर गाड़ी भगाकर ले गया. कुछ देर बाद फिर से वह गाड़ी वापस आयी और दुबारा एक कागज का टुकड़ा फेंक कर गाड़ी भगाकर ले गया. परिवार के लोगों द्वारा उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया पर वह गाड़ी नहीं रुकी. परिवार के सदस्यों ने नगर थाना में बताया कि उक्त गाड़ी में उसके बच्चे को दो लोगों ने पकड़ रखा था. स्कार्पियो सवार लोगों द्वारा फेंके गए पूर्जें पर एक मोबाइल नंबर लिखा था जिस पर यह निर्देश था कि उक्त मोबाइल नंबर पर गुमशुदा बच्चे का भाई बात करें. झुलपेंद्र सिंह ने बताया कि एक बार उस नंबर पर बात हुई भी पर उसके बाद से वह नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. हालांकि अब तक किसी प्रकार की फिरौती
की रकम की मांग पीडि़त परिवार से नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि घटना की जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है एवं घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें