Advertisement
पावर की नहीं है कमी फिर भी लो वोल्टेज
मधुबनी : बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर चाहे जो भी दावा कर ले पर अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर्मर के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली विभाग 24 घंटा से 48 घंटा के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगाने की दावा करती है. लेकिन कई जगह पर पिछले 6 माह से ट्रांसफॉर्मर जला है. जिसको बदलने […]
मधुबनी : बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर चाहे जो भी दावा कर ले पर अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर्मर के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली विभाग 24 घंटा से 48 घंटा के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगाने की दावा करती है. लेकिन कई जगह पर पिछले 6 माह से ट्रांसफॉर्मर जला है. जिसको बदलने की व्यवस्था नहीं हो रही है.
जला 50 ट्रांसफॉर्मर
ग्रामीण क्षेत्रों में 50 ट्रांसफॉर्मर की मांग पत्र विभाग द्वारा पीआरडब्ल्यू दरभंगा को भेजा गया है. पर स्टोर में ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के अनुसार पूर्व में जो ट्रांसफॉर्मर लगा था वह राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत 16 केवी एवं 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा था जिसको बदल कर सभी जगह अब 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाना है. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाने में परेशानी है.
ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया चाहे जो भी हो पर गर्मी अब अपना जलवा दिखाने लगी है. अगर अभी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो आने वाले समय में चिलचिलाती धूप व गर्मी से उपभोक्ता परेशान होंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल रही बिजली
विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति को लेकर आये दिन दावे किये जा रहे हैं. पर स्थिति यह है कि दो माह से ग्रामीण क्षेत्रों में महज 8 से 10 घंटा ही बिजली रहती है. शाम के समय बिजली नहीं रहने के कारण बच्चे को जहां पढ़ने में परेशानी होती है.
लो वोल्टेज से परेशानी
विद्युत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति तो 20 से 22 घंटा होती है. पर लो वोल्टेज रहने के कारण उपभोक्ता परेशान है. वोल्टेज की कमी के कारण लोगों को पानी चढ़ाने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्र में भी लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान है. लो वोल्टेज रहने के कारण किसानों को पटवन कार्य में भी परेशानी होती है. शाम के समय से लो वोल्टेज की समस्या होती है.
जिसका मूल कारण बताया गया . वैसे विभाग को जितना पावर चाहिए उतना पावर मिल रहा है. फिर भी लो वोल्टेज रहना चिंता का विषय है. सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि शाम के समय लो वोल्टेज रहती है. इसको कंट्रोल करने के लिए जल्द ही ग्रिड में पावर कंपन सेंटर लगाया जायेगा.
इसके लग जाने से शाम के समय भी लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी.
क्या कहते है अधिकारी
इस बाबत कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इस माह के अंत तक चिह्नित जगह पर ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या भी जल्द ही खत्म हो जायेगी. वैसे अभी मेंटेनेेंस का काम भी चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सही करने को लेकर भी काम चल रहा है. गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 से 20 घंटा बिजली दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement