बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवन गांव में सरस्वती पूजनोत्सव के उपरांत प्रतिमा विर्सजन को लेकर दिन भर बड़ी संख्या में पुलिस कैंप करती रही. परस्पर सामाजिक व आपसी सद्भाव बनाये रखने व शांतिपूर्वक विर्सजन यात्रा निकाले जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध दिखा.
अनुमंडल स्तर से लेकर थाना स्तर तक के सभी पुलिस व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लगातार कसरत करते देखे गये. बता दें कि विसर्जन के दौरान पूर्व में दो संप्रदायों के बीच तनाव की स्थिति बन जाती थी. जिससे प्रशासन द्वारा एहतियात तौर पर पहले से ही कड़ी निगरानी की जाती रही. बताते चलें कि विसर्जन के दौरान मेघवन से नजरा होते हुये सोईलीघाट स्थित धौंस नदी पर विसर्जन कार्यक्रम का समापन किया जाता है. इस क्रम में मेघवन से नजरा स्थित कब्रिस्तान स्थल तक कुल 15 जगहों पर चेक प्वाइंट बनाये गये़