मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर टोल में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने नकद व आभूषण लेकर चंपत हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर निवासी राम ज्ञान राम शुक्रवार की रात अपने कमरे में सोया था. बगल के बाहर से बंद कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसकी भनक गृहस्वामी को सुबह में लगी. गृहस्वामी के अनुसार चोर 72 हजार रुपये नकद व चांदी की हसुली ले गये. जिसे बेटी की शादी के लिए रखा था. घटना की जानकारी मिलने पर साहरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

