मधुबनी:पंद्रह किहेकिहटेस्ट परीक्षा आयोजितफोटो16परिचय- परीक्षा देते परीक्षार्थीझंझारपुर. अनुमंडल के देवनारायण उच्च विद्यालय में दसवीं की टेस्ट परीक्षा ली जा रही है. इस टेस्ट परीक्षा में 136 छात्र एवं 127 छात्रा शामिल हो रही हैं. प्रधानाध्यापक कृष्णदेव मिश्रा ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. टेस्ट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षक परवेज आलक, आभा कनक, रामदेव महतो, रमानंद चौधरी, श्याम नारायण प्रसाद काशी पासवान, नवनीत कुमार, शिवकुमार झा, शिवकुमार सिंह, रमन पासवान, संतोष कुमार, पुनिता कुमारी, लाइबेररियन सुजय कुमार निराला आदि से सहयोग लिया जा रहा है.डीलर के निधन पर शोक झंझारपुर. नरूआर गढ़िया टोल निवासी सह जनवितरण प्रणाली विक्रता सुरेश सदाय का निधन हो गया. डीलर के निधन पर विधायक प्रतिनिधि अनिल मंडल, पंचायत के मुखिया सुजीत मिश्र, विकास मित्र रामदेव सदाय, रंजीत सदाय, जदयू जिला महासचिव भूवनेश्वर कामति ने शोक व्यक्त किया है.चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फोटो: 17जयनगर. जीविका के तत्वावधान में जन सघन सहभागी नियोजन अभ्यास का द्वितीय चरण का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जयनगर राजपुताना के जीविका कार्यालय एवं इंदिरा जीविका महिला संकुल केंद्र में प्रारंभ हुआ. शिविर में आंगनबाड़ी सेविका, उद्दीपिका, सहायिका को इंदिरा आवास, दीन दयाल कौशल विकास, पेंशन योजना सहित अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं चयन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जाविका कार्यालय में बीपीएम अनिल कुमार चौधरी, जेई राजेश कुमार और मनरेगा पीओ रंजीत मिश्र ने प्रशिक्षण दिया. वहीं इंदिरा जीविका महिला संकुल मे अरविंद कुमार, विकास कुमार मिश्र और ललन कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने इंदिरा आवास में वंचित लाभुकों का सूची तैयार करने, केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में उचित व्यक्तियों के चयन करने, मनरेगा में कार्य और लेबर का बजट बनाने, दीन दयाल कौशल विकास के लिय उचित व्यक्तियों का चयन करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.मारपीट एक दर्जन से अधिक घायल जयनगर. प्रखंड के दुल्लीपट्टी गांव में बांस काटने को लेकर हुए विवाद में दोनों गुटों के सोलह लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज जयनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में रामसागर साह, शत्रुघ्न साह, भरत प्रसाद, यदुवीर साह, रूपा कुमारी, पवित्री देवी, गोरी देवी, सावित्री देवी, दु:खी दास, सुगिया देवी, सुनीता देवी, देवेन्द्र दास, राम कुमार, रामाशीष प्रसाद, विमल देवी और रामाधार साह हैं. समाचार संकलन तक किसी भी पक्ष के ओर से इस बाबत प्रथिमिकी दर्ज नहीं करायी गई थी.तार-पोल बदलने के लिए दिया आवेदनजयनगर. प्रखंड के बरही पंचायत के वार्ड संख्या 6 और 7 के निवासियों ने क्षतिग्रस्त पोल और तार बदलने के लिए सहायक विद्युत अभियंता जयनगर को आवेदन लिखा है. इन लोगों का कहना है कि वार्ड 6 और 7 सघन बस्ती है. इस बस्ती में बिजली का पोल टूटकर सड़क पर गिर गया है. गांव से होकर गुजरने वाला तार भी जर्जर हो चुका है. बरही के ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता से पोल एवं तार को बदलने की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि इन्हें शीघ्र नहीं बदला गया तो इससे होने वाली किसी भी दुर्घटना की सारी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी. आवेदन पर दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.गश्ती के दौरान खाद व अन्य सामान जब्त जयनगर. सशस्त्र सीमा बल 14वीं बटालियन कमला बीओपी के जवानों ने सुबह गश्ती के दौरान सब्जियों के बीज, 13 बैग यूरिया खाद और चार साइकिल जब्त किया. जब्त की सामानों की अनुमानित कीमत 21 हजार रुपए आंकी गई. जब्त सामान को जयनगर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त सूचना जयनगर कस्टम इंसपेक्टर परमानंद कुमार ने दी.निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो: 21परिचय: कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं जयनगर. शहर स्थित बाजार समिति के परिसर में आयोजित सात दिवसीय महावीरी झंडे की विधिवत शुरुआत मंगलवार से की गयी. महावीरी झंडे के पहले दिन कलश स्थापना के लिए 501 कन्याओं ने शहर के पवित्र कमला नदी से कलश में जल भर कर झंडा स्थल तक की यात्रा की. कलश यात्रा के दौरान महावीरी झंडा आयोजन समिति के सदस्य सजग दिखे. सात दिवसीय महावीरी झंडे के दौरान सातों दिन वृंदावन के कथावाचक मुरलिका गौड़ का भागवत कथा वाचन होगा. झंडे के दौरान दो दिन कुश्ती का भी आयोजन किया गया है. कुश्ती में बनारस, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गोरखपुर, नेपाल समेत स्थानीय पहलवान अपना जोर आजमाएंगे. भव्य महावीरी झंडे के सफल आयोजन के लिए बृज किशोर यादव को अध्यक्ष, मणिकलाल यादव को महासचिव, विंदेश्वर यादव को कोषाध्यक्ष, राज किशोर यादव को सचिव, एवं दिनेश यादव, संदीप यादव, छोटन कुमार, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, नीलू कुमार समेत अनेक युवाओं को महावीरी झंडा आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है.पोषण व स्वास्थ्य संबंधी दिया प्रशिक्षणग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर एक दिवसीय प्रशिक्षण फोटो: 22जयनगर. ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर जयनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएचसी प्रभारी एसके विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, सीडीपीओ राधिका रमण रानी, बीएमसी प्रवीण कुमार झा, बीसीएम उषा चंचल और बीएसडब्ल्यू नीरज कुमार ने उद्दीपन केंद्र के सेविकाओं, आशा एवं उद्दीपिकाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का उद्देश्य मृत्यु दर में कमी लाना, कुपोषण की दर में कमी लाना और संक्रामक रोगों में कमी लाने के लिए स्वच्छता अपनाने पर जोर देना है. ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस महीने में एक बार आयोजित किया जाता है.
BREAKING NEWS
मधुबनी:पंद्रह किहेकिह
मधुबनी:पंद्रह किहेकिहटेस्ट परीक्षा आयोजितफोटो16परिचय- परीक्षा देते परीक्षार्थीझंझारपुर. अनुमंडल के देवनारायण उच्च विद्यालय में दसवीं की टेस्ट परीक्षा ली जा रही है. इस टेस्ट परीक्षा में 136 छात्र एवं 127 छात्रा शामिल हो रही हैं. प्रधानाध्यापक कृष्णदेव मिश्रा ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. टेस्ट परीक्षा के सफल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement