17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटने से एक की मौत, दर्जनभर यात्री घायल

पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के हाटी के समीप एनएच-57 पर पूर्णिया से दरभंगा की ओर जा रही बस के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सागरपुर गांव निवासी स्व सुगदेव चौपाल के पुत्र राजेंद्र चौपाल के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पूर्णियां ओर […]

पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के हाटी के समीप एनएच-57 पर पूर्णिया से दरभंगा की ओर जा रही बस के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सागरपुर गांव निवासी स्व सुगदेव चौपाल के पुत्र राजेंद्र चौपाल के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पूर्णियां ओर से आ रही सवारी बस का बांयी ओर का पिछला चक्का पंचर हो जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी.

बस की रफ्तार तेज रहने के कारण बस पटल गयी. इसकी चपेट में पीछे से आ रहे मोटर साइकिल चालक आ गया. बस मोटरसाइकिल चालक के ऊपर ही पलट गयी. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, बस पलटने से करीब एक दर्जन सवारी भी घायल हो गया. घायलों में से कई के हाथ कट गये तो कई लोगों के सिर में काफी चोट लगी है.
घटना की सूचना मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जबकि मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. इधर, राजेंद्र चौपाल के मौत की खबर सुनते ही सागरपुर में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों के अनुसार राजेंद्र चौपाल अदलपुर अपने रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया. बीडीओ विभू विवेक ने हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें