14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने दुकानों में किया लूटपाट, एक धराया

अपराधियों ने दुकानों में किया लूटपाट, एक धरायाफोटो : 12परिचय: लूटपाट के बाद दुकान का बिखड़ा सामान घोघरडीहा/फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र के खोपा चौक पर शुक्रवार की देर शाम करीब डेढ दर्जन अपराधियों ने लगभग दस दुकानो मे लुटपाट किया. इस दौरान अपराधियों ने जमकर उत्पाद मचाया. लोगों के विरोध करने पर मारपीट भी किया. […]

अपराधियों ने दुकानों में किया लूटपाट, एक धरायाफोटो : 12परिचय: लूटपाट के बाद दुकान का बिखड़ा सामान घोघरडीहा/फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र के खोपा चौक पर शुक्रवार की देर शाम करीब डेढ दर्जन अपराधियों ने लगभग दस दुकानो मे लुटपाट किया. इस दौरान अपराधियों ने जमकर उत्पाद मचाया. लोगों के विरोध करने पर मारपीट भी किया. जिसमें एकहारा निवासी गाोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. घटना के विरोध मे दुकानदारो ने एनएच 57 को जाम कर दिया. सूचना पाकर फुलपरास थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिजौलिया के निकट एनएच57 सड़क किनारे स्थित होटल रीम झिम से एक आरोपी रंजीत कुमार यादव को बाईक समेत गिरफतार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम एक बोलेरो सहित 7 बाईक पर सवार 15 से 20 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सर्विस रोड के किनारे लगे चाय , पान, फल अंडा दवा समेत अन्य फुटकर दुकानों पर हमला करते हुए लूट-पाट मचाना शुरू कर दिया. साथ ही लोगों के साथ मारपीट भी की. जब ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो अपराधी भाग गये. बदमाशों की लूटपाट में शामिल दुकानों में महामंडल,चंदन पासवान,अशोक पासवान,नीलम पासवान,मनोज पासवान,बब्लू महतो,सरोज मंडल, गौरी महतो एवं बैद्यनाथ कामत की दुकान शामिल है. इस घटना के संबंध में चंदन पासवान के फर्द बयान पर प्रखंड के केवटना निवासी प्रमोद यादव ,ओमप्रकाश यादव,रंजीत कुमार यादव सहित 15 लोगों पर फुलपरास थाना कांड संख्या 328/15 दर्ज किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि उक्त घटना के सभी नामजद आरोपितों की धड़-पकड़ के लिये पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. विज्ञापन से संंबंधित खबरें लक्ष्य का निर्धारण कर पढाई करने पर कदम चूमेगी सफलता: डी के झा दो दिवसीय कैरियर सेमिनार का आयोजन फोटो: 14 परिचय कैरियर सेमिनार को संबोधित करते डी के झा मधुबनी. वर्तमान समय में छात्र विना लक्ष्य निर्धारण के पढाई करते हैं. जिस कारण डिग्री हासिल करने के बाद भी छात्रों को उचित रोजगार नहीं मिल पाती है. छात्राें को अपने भविष्य में रोजगार पाने के लिये लक्ष्य का निर्धारण करते हुए उसके अनुरूप पढ़ाई करनी चाहिये. यदि छात्र लक्ष्य का निर्धारण कर शिक्षा हासिल करें तो निश्चय ही वे भविष्य में सफल होंगे और उनका कैरियर भी सुनहरा होगा. उक्त बातें शनिवार को एजुकेशन इंडिया के निदेशक सह कैरियर विशेषज्ञ डी के झा ने दो दिवसीय कैरियर सेमिनार को संबोधित करते हुए कही. श्री झा ने कहा कि छात्रों को दसवीं की परीक्षा के बाद ही अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लेनी चाहिये. एवं उसी के अनुरूप विषय का चयन कर पढाई करनी चाहिये. आज भी जिले में प्रतिभावान छात्रों की फौज खड़ी है. पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण छात्र यही निर्णय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें किस दिशा में जाना है, कौन से विषय से पढाई करने पर कौन कौन से रोजगार के अवसर उन्हें मिल सकेगा. जिस कारण एक ओर जहां योग्यताधारी छात्रों की फौज है तो दूसरी ओर बेरोजगारी की समस्या पीढी दर पीढी बढती जा रही है. जब कोई छात्र यह देखता हेै कि उनके सीनियर छात्र अब तक बेरोजगार हैं तो उनमें भी स्वत: ही डर समा जाता है. ऐसें में कैरियर सलाह आवश्यक है कि छात्रों को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिले और छात्रों के मन से डर व हीन भावना समाप्त हो और वे अपने भविष्य को सुनहरा बना सकें. श्री झा ने कहा कि इसके लिये एजुकेशन इंडिया संस्था का मूल उद्देश्य छात्रों को कैरियर सलाह देना है. ताकि छात्र समय रहते अपने कैरियर को संवार सकें और मंजिल पाते हुए परिवार, गांव समाज व देश का नाम रौशन कर सकें. सेमिनार में पहुंचे सैकड़ों छात्रों ने कैरियर से संबंधित सवाल किये और निदेशक ने इन सवाालों का समुचित जबाव दिया. मौके पर भरत साह, स्वाती कुमारी, नरेश कुमार, जूही कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें