झंझारपुर का होगा विकास :लक्ष्मेश्वर फोटो:10परिचय: प्रेस वार्ता में लक्ष्मेश्वर राय एवं अन्यझंझारपुर: लौकही विधान सभा के नव निर्वरचित विधायक लक्ष्मेश्वर राय झंझारपुर स्थित अवकाश प्राप्त शिक्षक हरेकांत यादव के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झंझारपुर में हर स्तर पर इस सरकार द्वारा विकास किया जाएगा. वे झंझारपुर के नेता अतिम अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त करने लिए झंझारपुर पहुंचे थे. उन्होने कहा कि अतिम अंसारी एक अच्छे समाजसेवी थे. मरणोपरांत तक गरीब की सेवा करते रहे थे. उनके निधन से झंझारपुर की जनता एक अच्छे नेता व समाजसेवी को खो दिया है. स्थानीय विधायक गुलाब यादव द्वारा मुद्दा झंझारपुर जिला बनाने का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा विधान सभा में उठाया गया, तो उनके साथ रहुंगा. श्री राय ने कहा कि मेरा एक उद्देश्य विधायक जनता की दूरी को समाप्त करना है. मै जिस पृष्ठभूमि से आता हुं, उसमें मेरा एक ही उद्देश्य है कि विधान सभा क्षेत्र सहित जिले का विकास हो. उसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है. मौके पर तेज नारायण, राम कुमार यादव, सुधीर कुमार राय, डा. दिलीप कुशवाहा , ललन यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव अजय नारायण चौधरी आदि शामिल थे.मारवाड़ी युवा मंच का कार्रकारिणी बैठक आजझंझारपुर. रविवार को झंझारपुर आरएस स्थित विद्यापति रेस्ट हाउस में मारवाड़ी युवा मंच झंझारपुर की अथितित्य में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दशम स्टेट लेबल कार्रकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल कार्रकारिणी के सदस्यों को संबोधित करगें. इसकी जानकारी शाखा सचिव निखिल टिबरेवाल, कृष्ण कुमार चौधरी एवं अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने दी है.29 हजार 300 वादों का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारालोक अदालत में 7 लाख 50 हजार रूपये की वसूलीझंझारपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फोटो: 11,13परिचय- दीप जला उद्धाटन करते एसीजेएम एवं अन्य जज, एवं निष्पादन करते जजझंझारपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन एसीजेएम शिव कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत में 18 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. जिसमें 29 हजार 300 वादों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया. बैंक से संबंधित 200, बिजली 30 एवं क्रिमिनल मामलों के 25 वादों का निपटारा किया गया. लोक अदालत में 7 लाख 50 हजार रूपये की वसूली की गयी. विदित हो कि वादों के निपटारे के लिए चार बैच की व्यवस्था की गयी थी. अनुमंडल विधिक प्राधिकार के प्रभारी अवकाश मिश्रा ने बताया कि प्रथम बंैच पर खुद एसीजेएम शिव प्रसाद शुक्ल सिविल केसेस, रेवेन्यू, मनरेगा आदि वादों का निष्पादन कर रहे थे. वहीं दूसरे बंैच पर एसडीजएम संजय कुमार राय द्वारा सीबीआई बैंक और बिजली से संबंधित वादों का निष्पादन कर रहे थे. तीसरे बैंच पर मुसिंफ देवेश कुमार स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक एवं लैंड संबंधित बैक का निष्पादित कर रहे थे. वहीं चौथे बैंच का निष्पादन जज मानवेंद्र मिश्रा पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, रहिका बैंक एवं अन्य बैंकों के वादों का निष्पादन कर रहे थे. इन वादों के निष्पादन के निपटारे के लिए अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद यादव, विजय प्रसाद, कमलेश कुमार झा, अशोक कुमार यादव, अरूण कुमार भंडारी, संजीव कुमार, लाल बिहारी सिंह, शम्भू कुमार झा को लगाया गया था.
BREAKING NEWS
झंझारपुर का होगा विकास :लक्ष्मेश्वर
झंझारपुर का होगा विकास :लक्ष्मेश्वर फोटो:10परिचय: प्रेस वार्ता में लक्ष्मेश्वर राय एवं अन्यझंझारपुर: लौकही विधान सभा के नव निर्वरचित विधायक लक्ष्मेश्वर राय झंझारपुर स्थित अवकाश प्राप्त शिक्षक हरेकांत यादव के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि झंझारपुर में हर स्तर पर इस सरकार द्वारा विकास किया जाएगा. वे झंझारपुर के नेता अतिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement