शराब बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा का स्वागत बिस्फी. मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराब बिक्री पर प्रतिबंध किये जाने की घोषणा से प्रखंड की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है. शनिवार को ग्राम संगठन की अध्यक्ष मीणा देवी कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री के द्वारा शराब बंदी की घोषणा को स्वागत करते हुये हुए एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गश. उनलोगों ने यह भी कहा युवाओं के बीच शराब बंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाने की भी जरूरत है, जागृति के जरिये ही नशा सेवन से बचा कर युवा को साथ लेकर नशामुक्त समाज की परिकल्पना की जा सकती है. इस अवसर पर संगठन के सदस्य ममता देवी, ललिता देवी, दुलारी देवी,आशा देवी,राधा देवी,अंजना देवी, कौशल्या देयिा देवी,फुलो देवी सहित अन्य महिला उपस्थित थी.जर्जर है कॉलेज व हाट जाने वाली पथफोटो: 1परिचय: जजर्र सड़क खुटौना :. प्रखंड से सटे बाबूबरही प्रखंड के तेघरा पंचायत के दोनवारी हाट स्थित सीएमजे कॉलेज जाने वाली पथ जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जबकि इस पथ में प्रत्येक दिन मवेशी व सब्जी का हाट लगता है. इन दोनों हाट से प्रतिवर्ष भारी राजस्व की उगाही की जाती है. हाट में रोजाना आसपास के अलावा दूर-दराज जैसे वाचस्पति नगर, झंझारपुर, सकरी, मधुबनी समेत दरभंगा और समस्तीपुर के व्यापारी व्यापार को जुटते हैं. वहीं यहां का डिग्री-स्तरीय कॉलेज ,ललित नारायण विश्वविद्यालय,दरभंगा के अधीन है. कॉलेज में साइंस , कॉमर्स और आर्टस विषय की पढ़ाई होती है. इसके बावजूद भी मुख्य सड़क से यह पथ अभी तक नहीं जुड़ पाया है. फिलहाल खरंजा वाली पथ होकर कॉलेज व हाट लोग आते-जाते हैं. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जयभद्र सिंह, माकपा के जिला कमिटी सदस्य एवं खेमयू नेता उमेश घोष, पवन यादव और उमेश यादव ने कहा कि आजादी के बाद अब तक यह सड़क नहीं बन पाया,खरंजाकरण जरूर हुआ लेकिन कालीकरण अभी तक नहीं हो पाया है. श्री घोष ने कहा कि क्षेत्रीय मंत्री कपिलदेव कामत से इस सड़क को अविलंब बनवाने की आग्रह करेंगे.
BREAKING NEWS
शराब बक्रिी पर प्रतिबंध की घोषणा का स्वागत
शराब बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा का स्वागत बिस्फी. मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शराब बिक्री पर प्रतिबंध किये जाने की घोषणा से प्रखंड की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है. शनिवार को ग्राम संगठन की अध्यक्ष मीणा देवी कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री के द्वारा शराब बंदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement