7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज ननबैंकिग पर मामला दर्ज

विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज ननबैंकिग पर मामला दर्जनिवेशकों के लाखों रुपये लेकर कंपनी फरारकंपनी के अभिकर्ता ने कराई प्राथमिकी 5 आरोपी नामजदमधुबनी: विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज जिला शाखा के अभिकर्ता शिव शंकर साहू ने कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी कर निवेशकों का लाखों रुपये लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी […]

विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज ननबैंकिग पर मामला दर्जनिवेशकों के लाखों रुपये लेकर कंपनी फरारकंपनी के अभिकर्ता ने कराई प्राथमिकी 5 आरोपी नामजदमधुबनी: विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज जिला शाखा के अभिकर्ता शिव शंकर साहू ने कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी कर निवेशकों का लाखों रुपये लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. धेपुरा धाई टोल थाना बिस्फी निवासी शिव शंकर साहु एवं उनकी पत्नी सविता उक्त कंपनी में अभिकर्ता के रूप में कार्य करते थे. श्री साहु ने अपने प्राथमिकी में विशाल ग्रुप ऑफ कंपनी नानबैंकिग संस्था सुड़ी स्कूल के सामने दक्षिण गुप्ता प्रेस से सटे पश्चिम विधान टेंट हाउस के मालिक किशोरी कारक के मकान में कार्यालय था. कंपनी के 5 विभिन्न फंडों में विशाल अवसान इंडिया लिमिटेड में 2 लाख, विशाल इन प्राइवेट लिमिटेड 4 लाख 50 हजार, यूके फीस सीवर्स लिमिटेड में 50 हजार, विशाल एग्रो, बायो इंडसट्रीज लिमिटेड में 2 लाख एवं गणेशवानी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में एक लाख रुपये का निवेश सैकड़ों उपभोक्ताओं के फंडस का परिपक्वता का समय आया तो ब्रांच को बंद कर संस्थापक व कर्मी भाग खड़े हुए. आवेदक द्वारा प्राथमिकी में कंपनी के संस्थापक सह संचालक कृष्ण कांत मंडल उर्फ पप्पू मंडल, फिल्ड गिरीश चंद्र मंडल, लाल बाबू मंडल, शिव शंकर मंडल मैनेजर, शशिकांत दुबे एवं किशोरी कारक को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें