मधुबनीः बिहार को विशेष राज्य के दज्रे पर कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करती है और राज्य विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करती है तो आगामी चुनाव में जदयू व कांग्रेस के गंठबंधन की संभावना दिखती है अन्यथा जदयू स्वयं अपने बल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने प्रेस वार्ता में बुधवार को परिसदन में कहा.
उन्होंने कहा कि देश में अभी तक जिस किसी प्रांत में बम विस्फोट हुआ और उसमें पकड़े गए अल्पसंख्यक युवाओं के विरूद्ध अभी तक एनआईए द्वारा आरोप तय नहीं किया जा सका है. पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हुए बम विस्फोट के संदर्भ में श्री बलियावी ने कहा कि बम विस्फोट के दौरान कोई भगदड़ नहीं होना वहीं दूसरी तरफ भाषण के दौरान यह कहना कि टायर फटा है. यह दर्शाता है कि इंडियन मुजाहिद्दीन का देश के तथाकथित भावी प्रधानमंत्री से गंठजोड़ तो नहीं है. उन्होंने कहा कि वे धन्यवाद देते हैं उस बाप को जिसके बेटे की संदिग्ध मौत उस ब्लास्ट में हुआ और उन्होंने बेटे की लाश लेने से इंकार कर दिया.