बंद पड़े घर का ताला टूटा, 15 हजार की चोरी
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के कीर्तन भवन रोड में बंद पड़े घर में चोरों ने ग्रील का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. कृष्ण केशव खां के मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने घर में प्रवेश किया. घर के दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे सामानों को बिखेर कर रख दिया.
गृहस्वामी श्री खा ने बताया चोरों ने घर के तीन बक्से का ताला तोड़ा है. घर में हुए सामानों के चोरी के बाबत उन्होंने कहा कि 9 खंड साड़ी व एक बच्चे की सोने की कान की बाली चोरों ने चुराया. उन्होंने कहा कि नगर थाना में घटना के संबंध में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 15 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की बात कही गयी है. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है.