7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम रक्षा दल ने किया रात्रि गश्त

ग्राम रक्षा दल ने किया रात्रि गश्त बिस्फी. प्रखंड के तीसी नरसाम उत्तरी पंचायत में होने वाले अपराध का खुद सुरक्षा करने के लिए गठित ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बीती रात से ही नरसाम गांव में गश्त लगाना शुरू कर दिया. स्थानीय मुखिया छोटे पंजियार और चौकीदार के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन […]

ग्राम रक्षा दल ने किया रात्रि गश्त बिस्फी. प्रखंड के तीसी नरसाम उत्तरी पंचायत में होने वाले अपराध का खुद सुरक्षा करने के लिए गठित ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बीती रात से ही नरसाम गांव में गश्त लगाना शुरू कर दिया. स्थानीय मुखिया छोटे पंजियार और चौकीदार के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 11 बजे रात्रि से ही गांव के आसपास के टोलो में गश्त लगाना शुरु किया. डेढ़ बजे रात में एसडीपीओ निर्मला कुमारी और पतौना ओपी प्रभारी अरुण कुमार अचानक नरसरम गांव पहुंचे. उन्होंने ग्राम रक्षा दलों के द्वारा समाज में अमन – चैन एवं अपराधियों से खुद को सुरक्षित रखने के प्रयास को देखकर काफी खुश हुये. गांव के लोग भी इस प्रयास से काफी अमन- चैन एवं भयमुक्त होकर रात में सोये. सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरित नहीं , परेशानी फुलपरास. प्रखंड के नौ पंचायतों में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि रहने के बावजूद छठ पर्व के मौके पर पेंशन नहीं मिलने से पेंशनधारियों में आक्रोश है. लाभार्थियों का कहना है कि पांच माह की पेंशन राशि मिलती तो छठ धूम धाम से मनायी जाती. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रखंड के नौ पंचायतो में पेंशन योजना की राशि का बंटवारा नहीं किया गया. विधान सभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता से पूर्व ही सभी पंचायतों में राशि वितरण करने को ले रोस्टर बनाया गया था. पर, आदर्श अचार संहिता लागू हाने के बाद पेंशन राशि की वितरण नहीं की गयी . मोलराम कामत, भेाली देवी, समतोलिया देवी, दुबराही मुखिया ,मिठु कामत ,राजदेव कामत सहित अन्य पेंशनधारियों ने बताया कि हमलोगों को काफी विश्वास था कि छठ के पूर्व पेंशन दिया जाता तो धूमधाम से इसे मनाते . बीडीओ राजकुमार चौधरी ने बताया कि विधान सभा चुनाव का अधिसूचना जारी होने के बाद पेंशन योजना की राशि नहीं बांटी गई. पर्व में छुट्टी रहने के कारण पेंशन की राशि नहीं वितरित की गई. जल्द ही पेंशन की राशि वितरित की जायेगा. अनुमंडल में नहीं है बुनियादी सुविधा फुलपरास. अनुमंडल कार्यालय की स्थापना के ढाई दशक बीतने के बाद भी अब तक बुनियादी सुविधा नहीं है. फुलपरास अनुमंडल कार्यालय की स्थापना वर्ष 1992 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था . स्थापना के बाद लोगों को आस जगी कि अब फुलपरास में ही अनुमंडल का काम हो जायेगा . पर ढाई दशक बीतने के बाद भी अनुमंडल में बुनियादी सुविधा सरकार की ओर से नहीं दी गई. इस कारण आम लोगों को मुंशीफ न्यायालय के लिये झंझारपुर जाना पड़ता है. यहां पर उपकोषागार भी नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अनुमंडल मुख्यालय के पंचायतों को नगर पंचायत नहीं किया गया है .लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण का कार्यालय भी झंझाारपुर में ही चल रहा है .नलकूप कार्यालय भी नहीं है . अनुमंडल कार्यालय स्थापना काल में ही किसनी पटी के निकट उपमंडल कारावास की जमीन सरकार की ओर से अधिग्रहित की गई. लेकिन अब तक जेल निर्माण को लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. अनुमंडल मुख्यालय में लोहिया चौक ,फुलपरास से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 57 सड़क गुजरती है लेकिन वहां अब तक एक बस पड़ाव नहीं है. लाखों की सरकारी राजस्व की क्षति प्रतिवर्ष हो रहा है . लोहिया चौक पर यात्री शेड और शौचालय नहीं रहने के कारण यात्री काफी परेशान हो रहा है . इस अनुमंडल में चार प्रखंड फुलपरास घोघरडीहा , लौकही और खुटौना है . विधायक गुलजार देवी ने बताया कि उपकोषागार के लिये सरकार के सचिव के द्वारा स्वीकृति प्रदान पिछले वर्ष ही किया गया है. अनुमंडल मुख्यालय सभी जगहों पर नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है़ कुछ कमी रहने और क्षेत्रफल सहित अन्य कमियों के कारण नगर पंचायत का दर्जा फुलपरास को नहीं दिया गया है. बुनियादी सुविधा के लिये सरकार से कई बार मांग की गई है. संतोष सिंह , सकल पासवान, देवकृष्ण यादव , प्रमुख शिवकुमारी देवी , घोघरडीहा की प्रमुख आशा कुमारी सहित अन्य लोगों का कहना है कि अनुमंडल की स्थापना के ढाई दशक बीतने के बाद भी इस इलाके के सभी लोगों को बुनियादी सुविधा और कार्यालय नहीं रहने से लोगो को झंझारपुर जाना पड़ रहा है. सरकार अनुमंडल की सारी सुविधा नहीं देगा तो हम लोग सर्वदलीय बैठक कर जन आंदोलन करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि सरकार द्वारा अनुमंडल को बुनियादी सुविधा धीरे धीरे दी जायेगी. छठ को लेकर तालाबों की हो रही साफ-सफाई फोटो: 2परिचय: तालाब के घाट पर लगी चौकी फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र में पांच दिवसीय सूर्य महाउपासना के छठ पर्व को लेकर लोेगों के द्वारा अपने -अपने निकटतम तालाब , नदियों के घाट पर चारपाई की व्यवस्था करने में लोग जुट गये हैं. भूतही बलान नदी में और गांवो के तालाबों की साफ -सफाई छठ कमिटियों के द्वारा किया जा रहा है. गोरगामा ,किसनी पटी, सुरहा ,ननपटी ,सुड़ीयाही सिसवा वरही, मुरली ,फुलकाही सहित अन्य गांव में महान पर्व छठ को लेकर तैयारी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा अब तक घाटों की सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि तालाब की साफ -सफाई नवयुवकों के द्वारा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें