जीत की सभी ने किये दावे लदनियां. बिहार विधान सभा चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जायेगा. बाबूबरही विधान सभा में चुनाव का त्रिकोणात्मक होना उसी समय तय हो गया था, जब सीटिंग विधायक का टिकट कटा था . बहरहाल चुनाव में सम्मिलित सभी 13 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में वाटरों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिशें कीं. पर असली लड़ाई राजग, महागठबंधन एवं सपा उम्मीदवारों के बीच ही हुयी. इन तीनों दलों के समर्थकों के दावे चुनाव बाद भी कुछ इसी प्रकार दिखते हैं. दो की लड़ाई में प्रत्येक तीसरा अपनी जीत देख रहा है. राजग समर्थकों के हिसाब से सपा उम्मीदवार प्रो. उमाकांत यादव जहां खुद को मजबूत करने में विफल रहे तथा महा गठबंधन उम्मीदवार कपिलदेव कामत को कमजोर करने में सफल रहे . ये लोग राजग उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह का बीचो-बीच निकल जाना तय मान रहे हैं. महागठबंधन के समर्थकों की माने तो कपिलदेव कामत को मुस्लिम समेत सभी वर्गो का आशीर्वाद मिला है. कामत की जीत तय है. सपा उम्मीदवार श्री यादव के समर्थकों को अपनी मेहनत पर भरोसा है. सपा समर्थकों का मानना है कि 2010 के चुनाव में श्री कामत और श्री यादव के बीच हुई सीधी लड़ाई में श्री कामत को मिले मत का बड़ा हिस्सा राजग उम्मीदवार श्री सिंह को मिला है. इसलिए श्री यादव की जीत संभव है. सबके अपने अपने दावे हैं. किसी एक के पक्ष में फैसला आज हो जायेगा . लड़की का अपहरण का मामला दर्ज बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के चहुटा गांव में शादी का प्रलोभन दे कर एक लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर लड़की के पिता ने बिस्फी थाना में गांव के ही चंदन कुमार, शिवन महतो सहित पांच लोगों पर कांड संख्या 235/015 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और लड़की की बरामद के लिये सघन छापेमारी की जा रही है.निधन पर शोक बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के जगवन पश्चिम पंचायत के सरपंच राम देव ठाकुर का असामायिक निधन शुक्रवार को हो गया. वे पचपन साल के थे . उनके निधन पर पूर्व विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल , जिला पार्षद शीला देवी, मुखिया कुलेश सिंह,भाजपा युवा नेता महा नंद मिश्र, मोद नारायन मिश्र, विशुन देव सहनी, विश्व नाथ मिश्र, राम ऐकबाल ठाकुर,अशोक पासवान, डॉ. रमाशंकर मेहता, झरी लाल यादव, कुशेशर प्रसाद कुशवाहा,संजय यादव सहित कई लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है. एक घर जल कर राख फोटो: 4परिचय: आग लगने का बाद जला घर बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के परोही गांव मे शुक्रवार की देर रात अचानक घर मे आग लग जाने के कारण लगभग पचास हजार का समान जल कर राख हो गया. पीडि़त परिवार के मुखिया मो. सदरूल ने बताया कि घर में रखे दस हजार नगद के साथ कपड़ा , अनाज, बर्तन, बिछावन सहित कई कीमती समान जल कर नष्ट हो गया. गांव के लोगों के जग जाने से आग पर काबू पाया जा सका. किसी प्रकार कि जान माल कि क्षति नहीं हुई,आग लगने का कारण का पता अभी नही चल पाया है. सी ओ राकेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा कराने को कहा गया है. तत्काल राहत का प्रबंध किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
जीत की सभी ने किये दावे
जीत की सभी ने किये दावे लदनियां. बिहार विधान सभा चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जायेगा. बाबूबरही विधान सभा में चुनाव का त्रिकोणात्मक होना उसी समय तय हो गया था, जब सीटिंग विधायक का टिकट कटा था . बहरहाल चुनाव में सम्मिलित सभी 13 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में वाटरों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement