मधुबनी : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय से छह नवंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र मिलेगा. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने सभी बीइओ व हेडमास्टरों को उक्त तिथि को हर हाल में एडमिट कार्ड ले जाने का निर्देश दिया है.
परीक्षा का केंद्र शिवगंगा बालिका हाईस्कूल, सूड़ी हाईस्कूल, जेएन कॉलेज, डीएनवाइ कॉलेज, मदरसा इस्लामिया राघोनगर में शहर में आयोजित की गयी है. शेष परीक्षा केंद्र शहर से कुछ दूरी पर अवस्थित हैं. कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने डीएम, एसपी को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित करने के लिये पत्र लिखा है. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को कक्षा नौ से 12 तक छह हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जायेगी.