मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को मां का दर खुलते ही दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मैया के जयकारा से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. हर ओर मैया के जयकारे के श्वर ही भक्तों को सुनाई दे रही है. धूप, […]
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को मां का दर खुलते ही दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मैया के जयकारा से वातावरण गुंजायमान हो रहा था.
हर ओर मैया के जयकारे के श्वर ही भक्तों को सुनाई दे रही है. धूप, अगरबत्ती, वैदिक मत्रोच्चार के श्वर गूंजायमान हो रहे हैं. सांझ में मैया के दरबार में सांझ दिखाने को महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.
इससे पूर्व सुबह की पावन बेला में बेलतोड़ी की रश्म हर्षोल्लास व बैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. फिर डोली कहार में मैया के दरबार में बेलतोड़ी कर लाया गया. मां का नेत्र पड़ते ही मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
शहर के गिलेशन बाजार, कालीमंदिर मंदिर परिसर में, भगवती स्थान आर के कॉलेज, कोतवाली चौक, आदर्श नगर चौक सहित अन्य स्थानों पर मां दुर्गा के दर्शन को भारी भीड़ उमड़ी. बुधवार को अष्टमी व नवमी तिथि एक ही दिन होने के कारण दोनों पूजा एक ही दिन होगी. वहीं नेत्र पड़ते ही महिलाओं ने मां के खोइचा भरने की रश्म भी पूरा किया.
इसी तरह प्रखंडों में भी मां दुर्गा की हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की जा रही है. चारों ओर मां के जयकारे हो रहे हैं. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपट्टी में नवदुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में विगत 65 सालों से आस्था व भावना के साथ दुर्गापूजा की जा रही है. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.
शुरुआत में छोटे से कमेटी व मां के प्रतिमा के साथ पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गये पूजा का श्वरूप आज काफी वृहत हो चुका है. पूजा समिति के अध्यक्ष हरेकृष्ण दास महंथ, सचिव अशोक कुमार यादव, आचार्य तृप्तिनाथ झा, पंडित कमलाकांत ठाकुर, सहित पूरा क्षेत्र इस पूजा के हषार्ेल्लास के साथ संपन्न कराने में जुटे हैं.
इस स्थान में हर्षोल्लास के साथ पूजा के साथ ही सांझ के समय में आरती काफी आकर्षक होता है. विभिन्न धार्मिक ग्रंथों से श्लोक लेकर आरती तैयार किया गया है. आरती के समय में हर शाम हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं. इसी प्रकार भटसीमर गांव में भी हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की पूजा की जा रही हैं. श्रद्धालु मां की पूजा में दिन रात जुटे हैं. क्षेत्र के गंधवारी में भी मां की पूजा की जा रही है.