मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में हुई गिरफ्तार: डीएसपी
Advertisement
अपराधियों को रिमांड पर लेगी मधुबनी पुलिस
मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में हुई गिरफ्तार: डीएसपी मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर दिन दहाड़े जुलाई माह में हुए फायरिंग के मामले के तीन नामजद आरोपित दरभंगा में गिरफ्तार किये गये हैं. शनिवार को दरभंगा में चोरी के मोटर साइकिल के साथ उक्त अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा था. सदर डीएसपी […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर दिन दहाड़े जुलाई माह में हुए फायरिंग के मामले के तीन नामजद आरोपित दरभंगा में गिरफ्तार किये गये हैं.
शनिवार को दरभंगा में चोरी के मोटर साइकिल के साथ उक्त अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा था. सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने बताया कि तीनों आरोपित को मधुबनी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. ज्ञात हो कि 19 जुलाई को भीड़ भाड़ वाले इलाका शंकर चौक पर दो गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी.
जिसमें पुलिस ने दोनों गुटों की ओर से नामजद सहित 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना में रमण कुमार नाम के एक नाबालिग लड़का घायल हो गया था.
इसी मामले में पुलिस ने 25 सितंबर को अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. डीएसपी श्री प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में केशव कुमार, अरुण साह व रहीम की नाम शामिल है. दरभंगा पुलिस इन आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है. मधुबनी से पुलिस की टीम पूछताछ के लिए भेजी गयी है.
छापेमारी में चार वाहन जब्त
रहिका. थाना क्षेत्र के रहिका गांव निवासी प्रवीण कुमार झा के घर से रहिका, सकरी, भालपट्टी और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो बोलेरो, एक इंडिका, एवं बिना नंबर की एक बुलेट गाड़ी को जब्त किया. पुलिस ने दोनों को सत्यापन के लिये रहिका थाना में रखा है.
इस बाबत अवर निरीक्षक राम चरित्र राम ने बताया है कि भालपट्टी थाना कांड संख्या 470 के आरोपित विशाल सिंह को विगत दिनों सकरी से हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान विशाल सिंह ने कई बातों को उजागर किया. इसी के आधार पर रहिका गांव मेें छापेमारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement