Advertisement
एक करोड़ का कारोबार प्रभावित
मधुबनी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 10 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण बैक कर्मी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे. जिले के मधुबनी क्षेत्र के 67 व झंझारपुर क्षेत्र के 48 शाखाओं में दिन भर ताला लटका रहा. इसके लगभग एक करोड़ रुपये के कारोबार ठप रहा. सुबह दस बजे से […]
मधुबनी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 10 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण बैक कर्मी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे. जिले के मधुबनी क्षेत्र के 67 व झंझारपुर क्षेत्र के 48 शाखाओं में दिन भर ताला लटका रहा. इसके लगभग एक करोड़ रुपये के कारोबार ठप रहा.
सुबह दस बजे से ही ग्रामीण बैंक कर्मी शाखा पर उपस्थित होकर बैंक को बंद रखा. कर्मी मधुबनी व झंझारपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. बैंक के बंद रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानी हुई.
छोटे व खुदरा दुकानदारों को लेन देन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार पर भी खासा असर देखने को मिला.
प्रमुख मांगे. ग्रामीण बैंक कर्मियों के 10 सूत्री मांगों में निजीकरण पर रोक लगाना, प्रायोजक बैंकों के अनुरूप पेंशन लागू करना, वेतन समझौता पूर्ण रूप से लागू करना, प्रायोजक बैंकों के अनुरूप, भत्ते, एलाउंसेज एवं अन्य सुविधाएं लागू करना, मित्र कमेटी की अनुशंसा को रद्द करना, आउटसोर्सिग पर रोक लगाना, पार्ट लाइम वर्करों को स्थायी करना, नये ऑफिस असिस्टेंट को ग्रेजुएट इनक्रिमेंट देना, इंप्लाईज एवं ऑफिसर्स को एक समान ग्रेजुटी देना तथा प्रायोजक बैंक के अनुरूप सर्विस रेगुलेशन ग्रामीण बैंकों में लागू करना शामिल हैं.
कारोबार पर रहा असर : यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी बैंक यूनियन्स के आह्वान पर एक दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण कारोबार पर काफी असर रहा. जिले के 105 ग्रामीण बैंक की शाखाओं में ताला लटका रहा.
इससे एक करोड़ के कारोबार पर असर रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के खुदरा विक्रेताओं को लेन देन में काफी कठिनाई पड़ी. खुदरा व्यापारी बाजार से माल नहीं उठा पाये. जिससे आमजन को भी रोजमर्रा के सामान उपलब्ध नहीं हो पाये. व्यापारी अमोद कुमार, श्याम सिंह, अमरेंद्र कुमार, भिखु मुखिया, छोटन सदाय, शिवेश झा, सुवचंद्र पासवान ने बताया कि बैंक बंद रहने से थोक विक्रेताओं को नकद नहीं दिया जा सका. जिससे सामान उपलब्ध नहीं हो सका.
इन्होंने कहा : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के चेयरमैन रामा शंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण बैंकों में पेंशन लागू करने में टालमटोल की नीति अपना रही है. शीघ्र मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. वहीं महासचिव शेखर झा ने कर्मियों से एकता बनाये रखने की अपील की.
हड़ताल के दौरान शेखर झा, नरेंद्र श्रीवास्तव, रामाशीष यादव, विदेश्वर महतो, शिवाजी सिंह, हेमंत तिवारी, अंजनी कुमार, शंभु नाथ झा, केके कमलेश, अशोक नायक, रघुनी मोची, नवल किशोर सिंह, प्रवीण कुमार दास, विजय कुमार सिंह, मो इसराइल, विवेक मेहता, कपिल झा, अजय मिश्र, राकेश झा, आदित्य सिन्हा, मुकेश सिंह, नीरज नयन, मनोज प्रसाद, विक्रमेंद्र प्रताप, सत्य नारायण यादव, किशोरी, डीएन मिश्र, जगन्नाथ राय, रोशन मिश्र, मिथिलेश कुमार, गुणा साह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement