14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही पर काली सूची में डाली जायेगी जीकेसी कंपनी !

नार्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी ने कार्यशैली को ले जतायी नाराजगी मामला तय समय सीमा में काम पूरा नहीं करने का मधुबनी : नार्थ बिहार पावर कंपनी की ओर से अनुबंध के तहत काम करने वाले जीकेसी कंपनी को जल्द ही काली सूची में डाला जायेगा. इस कंपनी के क्रियाकलाप पर पावर कंपनी के […]

नार्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी ने कार्यशैली को ले जतायी नाराजगी
मामला तय समय सीमा में काम पूरा नहीं करने का
मधुबनी : नार्थ बिहार पावर कंपनी की ओर से अनुबंध के तहत काम करने वाले जीकेसी कंपनी को जल्द ही काली सूची में डाला जायेगा. इस कंपनी के क्रियाकलाप पर पावर कंपनी के एमडी ने नाराजगी जतायी है. जीकेसी कंपनी की लापरवाही व उदासीनता को एमडी ने गंभीरता से लिया है.
दरअसल, शहरी क्षेत्र में 1250 किलोमीटर में बंच केबल लगाने एवं 100 केवीए के अतिरिक्त 21 ट्रांसफॉर्मर के लिए नार्थ बिहार पावर कंपनी की ओर से जीकेसी को अनुबंध के तहत दिये गये समय सीमा कई बार समाप्त हो चुका है, लेकिन अब तक जीकेसी प्रोजेक्ट की ओर से शहरी क्षेत्र में मात्र 250 किलोमीटर में ही तार की बदली हो सकी है. इस कारण विभाग ने जीकेसी प्रोजेक्ट को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द काम को पूरा करने का निर्देश दिया था.
कई बार दिया गया समय
काम करने के लिए अनुबंधित जीकेसी कंपनी को कई बार अतिरिक्त समय दिया गया. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में बंच केबल, ट्रांसफॉर्मर एवं तार को बदलने के लिए दिसंबर 2014 तक का अनुबंध के तहत समय सीमा निर्धारित किया गया था, लेकिन इस समय सीमा के अंदर जीकेसी प्रोजेक्ट ने काम करने में सफलता हासिल नहीं की.
फिर इस समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च किया गया. इस समय को भी जीकेसी ने गंवाया और शिथिलता बरती. इस कारण काम नहीं हो सका. विभाग की ओर से जीकेसी को चालू माह के 30 जून तक का अंतिम समय देते हुए चेतावनी दी गयी थी कि यदि काम को इस बार पूरा नहीं किया गया तो न सिर्फ अनुबंध को रद्य कर दिया जायेगा. बल्कि प्रोजेक्ट को काली सूची में भी डाल दी जायेगी.
नहीं हुआ काम
शहरी क्षेत्र में 1250 किलोमीटर में बंच केबल लगाना था. इसके साथ ही 100 केवीए के 21 ट्रांसफॉर्मर भी लगाना था. जबकि जजर्र हो चुके तार को बदलना था. जीकेसी प्रोजेक्ट के अनुसार अब तक मात्र 250 किलोमीटर में ही बंच केबल लगाया जा सका है.
बैठक में दी थी चेतावनी
विगत दिनों जिला मुख्यालय में नार्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी बाल मरूगन डी ने जीकेसी प्रोजेक्ट के अधिकारी को कार्य में शिथिलता बरतने के लिए बैठक में जमकर फटकार लगायी थी.
इसी दौरान एमडी ने जीकेसी प्रोजेक्ट के अधिकारी को 30 जून तक का अंतिम समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था. इस समय सीमा के अंदर काम को पूरा नहीं करने पर कंपनी को काली सूची में डालने की चेतावनी दी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
एमडी बाला मरूगन डी ने बताया है कि काम को पूरा करने में अनुबंधित कंपनी ने शिथिलता बरती है. बार-बार समय दिया गया, लेकिन अब तक काम को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में इस कंपनी को पूर्व में ही काली सूची में नाम डालने की चेतावनी दी गयी थी. निश्चय ही कार्रवाई की जायेगी. इधर, जीकेसी के कार्यपालक अभिंयता वी चंद्रा ने बताया है कि शहरी क्षेत्र में काम जोर शोर से चल रहा है. जल्द ही काम को पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें