21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ व दो डीपीओ का तबादला

11 से स्कूलों में बंटेंगी पोशाक व छात्रवृत्ति राशि मधुबनी : जिले में शिक्षा विभाग में व्यापक तबादला किया गया है. डीइओ सहित डीपीओ स्थापना व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का तबादला कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारियों के तबादले की भी आशंका बनी हुई है. वहीं, विभाग ने कई नये निर्णय […]

11 से स्कूलों में बंटेंगी पोशाक व छात्रवृत्ति राशि
मधुबनी : जिले में शिक्षा विभाग में व्यापक तबादला किया गया है. डीइओ सहित डीपीओ स्थापना व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का तबादला कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारियों के तबादले की भी आशंका बनी हुई है. वहीं, विभाग ने कई नये निर्णय भी लिए हैं. 11 जुलाई 2015 से विद्यालय स्तर पर पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण का कार्यक्रम होने की जानकारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने जारी निर्देश में दिया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामानंद चौधरी का तबादला कर दिया गया है. उन्हें पटना मुख्यालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी बनाया गया है. प्रियनंदन प्रसाद को मधुबनी का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. वे गया में डीपीओ के पद पर कार्यरत थे.
वहीं, डीपीओ स्थापना फैयाजुर रहमान का भी तबादला कर दिया गया है. इन्हें अररिया स्थानांतरित किया गया है. डीपीओ पश्चिम चंपारण मो अहसन को डीपीओ के रूप में मधुबनी भेजा गया है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अभियान तकिउद्दीन अहमद का भी तबादला हो गया है. इनका स्थानांतरण शेखपुरा किया गया है.
तीन साल से अधिक वाले की मांगी सूची
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिले में तीन साल से अधिक समय से कार्य कर रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की सूची मांगी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिले से कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का भी तबादला हो सकता है. विभाग ने दो दिनों के अंदर तीन साल या तीन साल से अधिक से जिले के प्रखंडों में पदस्थापित बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों की सूची मांगी है.
वेतन पर रोक
निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्रीधर सी ने डीपीओ योजना व लेखा के वेतन पर रोक लगा दी है. पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित छात्र छात्रओं की संख्या विहित प्रपत्र में समय से उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण डीपीओ के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.
इधर, डीपीओ योजना लेखा कामिनी कुमारी ने बताया कि उनके स्तर से सभी बीइओ को समय से अपने-अपने प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नामांकित व नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्रओं का कोटिवार व योजनावार संख्या समेकित कर विहित प्रपत्र में 23 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश 11 जून को ही जारी कर दिया गया था. डीपीओ योजना लेखा ने बीइओ को जारी निर्देश में कहा था कि अगर योजनावार व कोटिवार संख्या निर्धारित तिथि को उपलब्ध नहीं करायी गयी व सरकार द्वारा चलाये गये कल्याणकारी योजनाओं से यदि छात्र छात्र प्रभावित होते हैं तो इसकी पूरी जवाबदेही बीइओ की होगी.
11 से शुरू होगा वितरण कार्यक्रम
निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने ज्ञापांक 684 दिनांक 27 जून के माध्यम से कहा है कि 11 से 18 जुलाई 2015 तक विद्यालय स्तर पर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें छात्र-छात्रओं को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा के माध्यम से विहित प्रपत्र में पोशाक व छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्रओं की संख्या दी जानी है. माध्यमिक छात्र छात्रओं की सूची विभाग को दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें