Advertisement
शांति को बढ़ावा देने निकले जवान
जयनगर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिल से भ्रमण पर सोमवार को निकले. इस दौरान जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में इन जवानों के सम्मान को लेकर एक समारोह का आयोजन स्थानीय सुरेका अतिथि भवन में किया गया. साइकिल रैली एसएसबी मुख्यालय से […]
जयनगर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिल से भ्रमण पर सोमवार को निकले. इस दौरान जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में इन जवानों के सम्मान को लेकर एक समारोह का आयोजन स्थानीय सुरेका अतिथि भवन में किया गया. साइकिल रैली एसएसबी मुख्यालय से प्रस्थान हुई.
इन वीर जवानों के स्वागत में डॉन बास्को स्कूल के छात्रों के साथ आम जनता ने हाथों में तिरंगा लिए जवानों के हौसला अफजायी कर रहे थे. सड़क के दोनों ओर लंबी कतारों के साथ तिरंगा लिए वीर जवानों के सम्मान में भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे.
हर क्षेत्र में एसएसबी का काम सराहनीय
चैंबर ऑफ कामर्स के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि एसएसबी हर क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है. पहले जवानों को सीमा पर चौकसी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब ये जवान सीमा सुरक्षा के साथ जनकल्याण, लोक कल्याण एवं समाज कल्याण का काम भी कर रहे हैं. राष्ट्रीयता एक ऐसी चीज है जो एक दूसरे के काम आ सके.
यही हमारा राष्ट्र धर्म है. वहीं, रैली के टीम मैनेजर व एरिया आग्रेनाइजर मधुबनी के टी दोरजी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल की ओर से निकाली गयी साइकिल रैली का उद्देश्य सीमा के लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना, लोगों को सीमा के आर-पार होने वाले अपराध के बारे में जागरूक करना, सीमावर्ती क्षेत्रवासियों के बीच शांति एवं सद्भाव पैदा करने समेत अन्य क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सहयोग करना है. उन्होंने कहा कि एसएसबी आप लोगों के साथ हर संभव मदद को तैयार है. 1751 किमी लंबी खुली सीमा पर एसएसबी स्थानीय लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करती आ रही है.
10 अप्रैल को सिलीगुड़ी में होगा सम्मेलन का समापन
उन्होंने कहा कि 29 मार्च से शुरू हुई बंधुत्व साइकिल रैली 10 अप्रैल को सिलीगुड़ी पहुंच कर समाप्त होगी. इस साइकिल रैली में 27 एसएसबी के जवान भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न बीओपी होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेगी. इस समारोह का समापन 10 अप्रैल को होगा. इस अवसर पर 14वीं बटालियन एसएसबी के टू आइसी डॉ नरेश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट अजीत सिंह, नपं के उपमुख्य पार्षद अशोक पासवान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल, महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, रंजीत गुप्ता, रंजीत पासवान, गब्बर सिंह, कैलाश पासवान, पप्पू बैरोलिया के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. वहीं, अर्राह बीओपी प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमधिनाय, मोबारक अंसारी, प्रभात मिस्त्री, मुखिया भोला यादव एवं स्वयंसेवी संस्था व स्कूली बच्चों ने बंधुत्व रैली में शामिल एसएसबी जवानों को सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement