मधुबनी.
सक्षमता परीक्षा 2 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को समाहरणालय में किया गया. जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर व डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने किया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में 3576 शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसी कड़ी में नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में रहिका, राजनगर और पंडौल के 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मौके पर डीएम ने शिक्षकों को देश और समाज को दिशा देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि बच्चे हमेशा अपने गुरुजनों का अनुसरण करते हैं. ऐसे में शिक्षकों को अपने व्यक्तित्व को भी उसी ज्ञान और शील की प्रतिमूर्ति के रूप में गढ़ना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने शिक्षकों के हित में सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और अपनी शुभकामनाएं दी. मौके पर शिक्षक रूपेश कुमार झा, मुक्ता कुमारी, मुकेश कुमार झा, निधि कुमारी कुमारी, अंकलित कुमार झा, पूनम कुमारी, आभा कुमारी, मनोज श्रीवास्तव, जय किशोर प्रसाद, गीता कुमारी, विभा कुमारी, शिव कुमार झा, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षकों को नियुक्ति, योगदान एवं पदस्थापन का पत्र दिया गया. यह कार्यक्रम प्रखंडों में सात मार्च तक चलेगा. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन, विमलेश कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक मणिभूषण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा शुभम कसौधन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है