सकरी : पंडौल कर्पूरी चौक के निकट मधुबनी की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे छ्ह वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार पंडौल पश्चिमी के वार्ड 9 निवासी मो. असगर अली खान का छह वर्षीय बड़ा बेटा अहमद रजा खान सड़क पार कर रहा था. उसी समय तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया. लोगों ने उक्त बच्चा को उठा कर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वाहन चालक भी गाड़ी रोककर बच्चे को लेकर उपचार कराने गया.
जहां घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही पंडौल थाना के एसआई मो. नबीहसन खान, जितेंद्र कुमार सिंह अन्य पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. घायल बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने के बजाय आपसी समझौते से मामले का निबटारा किये जाने की बात कही.