मधुबनी : लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर नप कर्मियों की बेमियादी हड़ताल लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. बेमियादी हड़ताल के समर्थन में नप कर्मियों ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते ही कामकाज ठप कर दिया. आक्रोशित कर्मी नप प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
Advertisement
हड़ताल के समर्थन में नप कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मधुबनी : लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर नप कर्मियों की बेमियादी हड़ताल लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. बेमियादी हड़ताल के समर्थन में नप कर्मियों ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते ही कामकाज ठप कर दिया. आक्रोशित कर्मी नप प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. […]
हड़ताल के कारण शहर के 30 में से पांच वार्डों में सफाई का काम पूरी तरह ठप हो गया है. शेष 25 वार्डों की सफाई की जिम्मेवारी एनजीओ को दी गयी है. जहां एनजीओ सफाई का काम कर रही है. प्रदर्शन स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मोहन मंडल ने कहा है कि नप कर्मियों के वेतन का भुगतान समय से नहीं होने के कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
लेकिन नगर परिषद प्रशासन पिछले सात महीने से लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए कोई पहल करते नहीं दिख रही है. जिससे नप कर्मियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. सभा को संबोधित करते हुए अशोक राम व राजू राम ने कहा कि जब तक उनलोगों के लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक बेमियादी हड़ताल जारी रहेगा.
जिसकी सारी जिम्मेवारी नगर परिषद प्रशासन की होगी. प्रदर्शन करने वाले नप कर्मियों में जानकी देवी, संतोष राम, राजू नेवा, सुधीर कुमार, सुमित्रा देवी, रामेश्वरी देवी, पंकज कुमार मिश्रा, शिव नारायण राम, विनोद कुमार सिंह. गौड़ी देवी, शीला देवी, बुद्धिनाथ राम, रुचि कुमारी, विनोद राम, मुन्नी देवी, शकुंतला देवी, महेंद्र राम, हीरा देवी, सविता देवी सहित सभी नप कर्मी शामिल थे.
हड़ताल से नप का कामकाज बाधित.नप कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर के 30 वार्डों में 5 में साफ-सफाई का काम बाधित हो गया है. कर्मियों के बेमियादी हड़ताल के कारण नगर परिषद कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया.
भुगतान की होगी पहल
नप कर्मियों के लंबित वेतन के भुगतान के लिए हर संभव प्रयास किया. वेतन भुगतान के लिए आवश्यक पहल की जा रही है.
आशुतोष आनंद चौधरी, कार्यपालक अिधकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement