मधुबनी : सदर एएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में पंडौल थाना एवं राजनगर थाना की संयुक्त कारवाई में चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ चार मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार के एएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते एएसपी कामिनी बाला ने बताया कि पंडौल थाना के जमसम गांव में 23 अगस्त 2019 को अपाची मोटर साइकिल की चोरी हुई थी.
मोटर साइकिल चोरी के अनुसंधान के क्रम में पंडौल थाना के पुलिस को यह जानकारी मिली कि उक्त मोटर साइकिल को लेकर एकम्मा राजनगर के नीतीश कुमार बाबूबरही के बेलदरही गांव में है. पुलिस ने उक्त मोटर साइकिल को बेलदरही गांव से बरामद कर लिया. पर नीतीश कुमार वहां से भाग कर राजनगर में अपने गांव एकम्मा भाग आया.
पुलिस ने 7 नवंबर को राजनगर थाना के सहयोग से नीतीश को गिरफ्तार कर लिया. नीतीश के निशानदेही पर बनीगांव राजनगर से शत्रुध्न ठाकुर एवं बाबूबरही थाना के भटगांव से कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया. इन दोनों अपराधियों के संबंध में नीतीश ने पुलिस को बयान दिया कि उक्त दोनों लोगों से 18 हजार रुपया में उसने चोरी की गाड़ी खरीदी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शत्रुध्न यादव के बयान पर एकम्मा गांव से संतोष कुमार के घर से चोरी के हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में रहिका अंचल के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार यादव, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, एसआई आदित्य कुमार, एसआई जेके सिंह, एएसआई भिखारी ठाकुर, एएसआई अरुण कुमार शामिल थे.