21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपट्टी में घुसा पानी गेहुंमा का जलस्तर बढ़ा

बाढ़ का कहर : मधुबनी का मधेपुर इलाका बाढ़ के पानी में डूबा मधुबनी : उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. कई जगहों पर बाढ़ का पानी नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है. वहीं, पश्चिम व पूर्वी चंपारण में पानी कम होने लगा है. बाढ़ […]

बाढ़ का कहर : मधुबनी का मधेपुर इलाका बाढ़ के पानी में डूबा

मधुबनी : उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. कई जगहों पर बाढ़ का पानी नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है. वहीं, पश्चिम व पूर्वी चंपारण में पानी कम होने लगा है. बाढ़ के पानी में डूबने से गुरुवार को छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक शव बरामद नहीं किया जा सका. मधुबनी के मधेपुर में गेहुमां नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से पूरे इलाके के घरों में पानी बढ़ता जा रहा है. वहीं, बेनीपट्टी में अब सीतामढ़ी की ओर से भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है.
जिससे प्रखंड क्षेत्र का कई गांव पानी से घिर गये हैं. लोगों ने कोसी, कमला व भूतही बलान नदी के तटबंधों पर शरण ले रखी है.
उधर सीतामढ़ी में बागमती व अधवारा समूह के जलस्तर में कमी के बाद भी लाखों बाढ़ पीड़ित मदद की आस में समय काट रहे हैं. दो दिन से तेज धूप निकलने के कारण खुले में समय काट रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. शहर के मोहल्लों में नासी नाला का पानी का सड़कों पर आ जाने व गांव में जल-जमाव के कारण महामारी की आशंका बनी हुई है. गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो किशारी व एक बच्चे की मौत हो गयी.
वहीं, दरभंगा में बाढ़ का पानी बिरौल व केवटी प्रखंड के नये हिस्सों में फैल रहा है. शहर में तटबंध पर दवाब स्थिर है. नाले के रास्ते पानी पसर रहा है. गौड़ाबौराम में बाढ़ के पानी में दो किशोर डूब गये. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया.
हसनपुर के सिरसिया गांव में घुसा बाढ़ का पानी
नेपाल में हुई भारी बारिश से शिवाजीनगर में करेह नदी के तटबंध में कई जगह दरार पड़ गयी है. हसनपुर में नदी का जलस्तर बढ़ने से सिरसिया गांव में बुधवार की रात बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. अचानक पानी घुसने से खाने-पीने की सामग्री सहित अन्य सामान बाढ़ की भेंट चढ़ गये. लोग घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गये. सरकारी नावों के नहीं चलने से बाढ़ पीड़ितों को निजी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. निजी नाव के सहारे राशि देकर स्वयं व परिवारों की जान को बचाया जा रहा है. मवेशियों के चारा व स्वच्छ पेयजल के लिए लोग काफी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें