गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने गठित की थी टीम
Advertisement
अंतरजिला शातिर अपराधी किराये के मकान से धराया
गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने गठित की थी टीम मधुबनी, दरभंगा, सुपौल में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले फुलपरास : मोस्ट वांटेड अपराधी ओम प्रकाश यादव पकड़ा गया है. धराए गए अपराधी फुलपरास थाना के नवटोल गांव निवासी ओमप्रकाश यादव पर मधुबनी जिले के अलावा सुपौल और दरभंगा जिला में कुल 24 कांड […]
मधुबनी, दरभंगा, सुपौल में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले
फुलपरास : मोस्ट वांटेड अपराधी ओम प्रकाश यादव पकड़ा गया है. धराए गए अपराधी फुलपरास थाना के नवटोल गांव निवासी ओमप्रकाश यादव पर मधुबनी जिले के अलावा सुपौल और दरभंगा जिला में कुल 24 कांड दर्ज है. बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश यादव अपना नाम बदल कर अंधराठाढ़ी में एक किराए के मकान में रह रहे थे. कई दिनों से पुलिस की तलाश थी अब अनुमंडल पुलिस के सूची में तीसरा मोस्टवांटेड कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया है.
बुधवार को एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने अपने प्रकोष्ठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहा कि कुख्यात अपराधी पुलिस से बचने के लिए नाम बदलकर जिले के अंधराठाढ़ी में किराए के मकान में रह रहा था. जहां उसे एसडीपीओ द्वारा गठित पुलिस टीम ने मंगलवार रात उसे दबोचा. सडीपीओ ने कहा कि अपराधी ओमप्रकाश पर कुल दो दर्जन केस में पुलिस को तलाश थी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी पर स्थानीय फुलपरास थाना में कुल 17 केस दर्ज है. जबकि एक घोघरडीहा थाना में एक और लौकही थाना में दो केस दर्ज है. इसके अलावे सुपौल जिला के कुनौली थाना में एक कांड तथा दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना में भी तीन केस दर्ज है.
ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए टीम में फुलपरास थानाध्यक्ष महफूज आलम,राजकुमार मंडल और सुभाष सिंह के अलावा घोघरडीहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शामिल थे. पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान उनके घर से लूट के चार बैंक पासबुक के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह फुलपरास थानाध्यक्ष महफूज आलम और घोघरडीहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement