फुलपरास : थाना क्षेत्र के भरहर गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र के भरहर गांव में भूमि विवाद में शराब के साथ धराए राजेश सिंह पर गांव के ही उत्तमलाल कामत और मो सकुर ने अपने अन्य लोगो के साथ मिलकर मारपीट एंव गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.
इस मामले को लेकर जब पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची तो पुलिस को राजेश सिंह के घर से छः कार्टन अंग्रेजी और 21 बोतल नेपाली शराब भी मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थाना में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. भरहर निवासी उत्तमलाल कामत ने गॉव के ही राजेश सिंह एवं उनके साथ रुधेश सिंह,शंभू ठाकुर,अरुण साह,रामबाबु साह एव सियाराम साह पर गाली गलौज एव मारपीट करने और दरवाजा पर बांधा खस्सी तथा गाय लूटकर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. जबकि दर्जी मो सकुर ने राजेश और रुधेश सिंह सहित दस अन्य लोगो पर गाली गलौज तथा मारपीट करने और सिलाई मशीन,मोबाइल लूट कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज कराया है.
वही एएसआई मनोज कुमार द्वारा दर्ज कराए गए प्राथिमिकी में उल्लेखित विवरण के अनुसार मारपीट और छिनतई की शिकायत पर सशत्र बल के साथ खोजने पहुचे तो राजेश सिंह के घर से लूटी गई सिलाई मशीन के अलावा छ कार्टन अंग्रेजी और 21 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. जिसके बाद राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब बरामदगी के मामले में दर्ज कांड संख्या 220/19 में गिरफ्तार राजेश के अलावा रुधेश कुमार सिंह और मृत्युंजय कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि बथनाहा गांव में दो लोगों के बीच मारपीट होने की सूचना मिली थी. जिसके तहत गश्ती दल को भेजा गया था. मारपीट करने वाले राजेश सिंह को खोजने जब पुलिस उसके घर पहुंचा तो शराब का खेप बरामद किया गया. शराब बरामद होने के बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.