अंधराठाढ़ी : थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप तीन दुकान में अचानक आग लग गई़ जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना बुधवार की रात की है़ जानकारी अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकले चिंगारी से आग लगी है़ जबतक लोग समझ पाते तीन दुकान जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दुकान से कुछ सामान को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड का वाहन पहुंचकऱ आग पर काबू पाया. मणि इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानदार संजय कुमार मंडल ने बताया कि 3 लाख रूपये से अधिक का एलईडी टीवी, पंखा, एम्पीफायर आदि जलकर राख हो गया़ वहीं पान भंडार के दुकानदार अंदेश कुमार ने बताया कि तकरीबन 5 लाख रुपये कि फ्रीज, इनवर्टर, बैट्री, स्टैपलाइजर, कोल्ड ड्रिंक्स, दूध, दही आदि जलकर राख हो गया.
साइकिल रिपेयरिंग के दुकानदार राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 80 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल गया है़ अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल गये थे़ आपदा प्रबंधक विभाग नियमानुसार आवासीय घर क्षति होने पर ही तत्काल सहायता राशि दी जाती है़ इसलिए अंचल स्तर से इसे अभी कोई सहायता राशि नहीं दी जा रही है़ हालांकि कर्मचारी को क्षति का आंकलन करने को भेजा जा रहा है.
