21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संध्याकालीन सूर्य को दिया अर्घ

मधुबनी : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया. व्रतियों ने दिन भर उपवास रखने के बाद गुरुवार को तालाब में स्नान किया व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. दिन से ही व्रती व उनके परिजन तालाबों में सामान लेकर पहुंचने लगे थे. शहर मुख्यालय के गंगासागर पोखरा,मुरली मनोहर […]

मधुबनी : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया. व्रतियों ने दिन भर उपवास रखने के बाद गुरुवार को तालाब में स्नान किया व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. दिन से ही व्रती व उनके परिजन तालाबों में सामान लेकर पहुंचने लगे थे. शहर मुख्यालय के गंगासागर पोखरा,मुरली मनोहर तालाब, सूड़ी स्कूल के समीप वाला तालाब में ब्रतियों ने अर्घ्य दिया. घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों की भीड़ छठ पूजा के दर्शन को लगा रहा. लोगों ने शाम में श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चैती छठ को लेकर गंगासागर चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा के लिये हर ओर पुलिस प्रशासन को तैनात कर दिया था. हालांकि दुकान नहीं हटाये जाने के कारण लोगों को परेशानी भी हुई. शहर भर से श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गयी थी. लोग आस्था के साथ साथ देउरी, फल, मिठाई व अन्य सामान का अर्घ्य दिया. लोगों ने छठ मइया से वर मांगे. बाजार में पूजा को लेकर दिन भर लोग खरीदारी करते रहे.
सूर्य उपासना से होता है संतान का सुख . ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की उपासना से संतान सुख के साथ सुखद भविष्य प्राप्त हेाता है. नि:संतानों को संतान की प्राप्ति होती है. साथ ही मनचाही मनोकामना प्राप्त होती है. आस्था, साधना, आराधना और सूर्योपासना का महापर्व नौ अप्रैल को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. इससे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. शहर के गंगासागर तालाब सहित अन्य जगहों पर श्रद्धा के साथ चैती छठ पर्व मनाया जा रहा है. छठ घाटों की सफाई एवं सजावट श्रद्धालुओं एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा बढ़ चढ़कर किया गया है. छठ पर्व के लिये बांस का डगरा, कोनिया, मिट्टी के वर्तन आदि में पकवान एवं फल प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया. कई व्रती दंड प्रणाम के साथ छठ घट तक पहुंचे.
पूजा समिति के सदस्य रहे सक्रिय . चैत्र सूर्य षष्ठी व्रत में व्रतियों को अर्घ्यदान को लेकर इंद्र पूजा समिति एवं समाजगण के सहयोग से व्रतियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया. इससे पूर्व सदस्यों ने बैठक किया. बैठक के बाद गंगासागर पोखड़ा परिसर एवं घाट की सफाई तथा विद्युत व्यवस्था किया गया. सहयोग करने वालों में प्रभु नंदन श्रीवास्तव, कैलाश साह, कमल साह, धीरेद्र कुमार झा, गोपेश्वर घोष, लाल झा, धीरेंद्र नारायण झा, अशोक श्रीवास्तव, श्याम नारायण शर्मा, बैजू यादव, हरखू झा, लक्ष्मी मित्तल, दीपक कुमार दत्ता, शंभू कुमार झा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें