मधुबनी : गड्ढे में डूबने से दो बहनों समेत तीन की गयी जान

बिस्फी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के सोहास गांव में बुधवार को तीन बच्चियों की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. इससे गांव में कोहराम मच गया है. तीनों बधार से घाट काट कर आयी थीं. गांव के एक गड्ढे में नहाने चली गयी थीं. इसी दौरान तीनों की मौत डूब जाने […]
बिस्फी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के सोहास गांव में बुधवार को तीन बच्चियों की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. इससे गांव में कोहराम मच गया है. तीनों बधार से घाट काट कर आयी थीं. गांव के एक गड्ढे में नहाने चली गयी थीं. इसी दौरान तीनों की मौत डूब जाने से हो गयी. विनोद यादव की पुत्री रितिका कुमारी (नौ), तेजी सहनी की पुत्री अर्चना कुमारी (12) एवं शिवानी कुमारी (नौ) हर दिन की तरह घास काटने के बाद घर पर आयीं. इसके बाद सोहांस गांव के चौर में बने गड्ढे में नहाने चली गयीं.
काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो उनके कपड़े गड्ढे के ऊपर रखे मिले. इससे लोगों को उनके डूबने का शक हुआ. लोगों ने गड्ढे में लड़कियों की खोज शुरू की, तो एक के बाद एक तीनों के शव मिले. सूचना मिलते ही गांव के लोग चौर में दौड़े. लोगों की भीड़ लग गयी. तीनों शवों को ऊपर लाया गया. परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है. आपदा विभाग के साथ पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










