25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटसन मिडिल स्कूल में लगी आग से हजारों रुपये मूल्य की पुस्तकें जलीं

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के वाट्सन मध्य विद्यालय के एक कमरे में गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य की पुस्तकें जलकर राख हो गयी. आग की लपटें देख किसी ने नगर थाना को सूचना दी. नगर थाना द्वारा फायर बिग्रेड को सूचित किया गया. फायर बिग्रेड का वाहन […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के वाट्सन मध्य विद्यालय के एक कमरे में गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य की पुस्तकें जलकर राख हो गयी. आग की लपटें देख किसी ने नगर थाना को सूचना दी. नगर थाना द्वारा फायर बिग्रेड को सूचित किया गया. फायर बिग्रेड का वाहन 10 मिनट के अंदर वाटसन स्कूल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा.

आग वाटसन मध्य विद्यालय के उस कमरे में लगी थी जिसमें बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) की पुस्तकें रखी हुई थी. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के हवलदार चुनचुन कुमार सिंह ने बताया कि चार घंटों से कार्यालय के पांच कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए है. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. अंदर में रखी गयी सभी पुस्तकें जलकर राख हो गयी थी.

बरामदे पर बिखरी थी पुस्तकें. फायर बिग्रेड के कर्मी जब आग बुझाने स्कूल पहुंचे तो कमरे का किबाड़ तोड़ना पड़ा. बरामदे पर रखी सारी किताबें भींगी हुई थी. इनमें इतिहास, भूगोल, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी समेत अन्य कई विषयों की पुस्तकें थी.
असुरक्षित रखी गयी थी पुस्तक
वाटसन मिडिल स्कूल में लगी आग संदेह के घेरे में है. उपस्थित कई लोगों ने बताया कि किसी ने जान बुझकर साजिश के तहत आग लगायी है. जिस कमरे में बीबास की पुस्तकें रखी हुई थी उस कमरे के खिड़की में ना तो लोहे का रॉड था और ना ही पल्ला लगा हुआ था. खिड़की से होकर कोई भी व्यक्ति कमरे में पहुंच कर आग लगा सकता है.
दर्ज होगी प्राथमिकी. फायर बिग्रेड के अधिकारी एलके प्रसाद ने बताया कि आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. कारण उस कमरे में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है. ऐसे में साढ़े तीन बजे सुबह में आग लगना संदेहास्पद है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत आए पुस्तकों का जलना गंभीर मामला है. रहिका बीआरपी में निगरानी का कार्य देख रहे कर्मी रंधीर गुप्ता को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें