24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : सड़क बनी ही नहीं, मुख्यमंत्री से करा दिया गया उद्घाटन

बेनीपट्टी (मधुबनी) : हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव में इस योजना के तहत कहीं सड़क नहीं बनी, लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों के गठजोड़ ने कागज पर सड़क निर्माण पूरा दिखाकर मुख्यमंत्री से रिमोट से उद्घाटन भी करवा दिया गया. लिहाजा आज भी गंगौर के वार्ड दो, तीन और चार की ढाई हजार से अधिक की […]

बेनीपट्टी (मधुबनी) : हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव में इस योजना के तहत कहीं सड़क नहीं बनी, लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों के गठजोड़ ने कागज पर सड़क निर्माण पूरा दिखाकर मुख्यमंत्री से रिमोट से उद्घाटन भी करवा दिया गया. लिहाजा आज भी गंगौर के वार्ड दो, तीन और चार की ढाई हजार से अधिक की आबादी इस जर्जर सड़क से आवाजाही करने को विवश है. इससे ग्रामीणों में ठेकेदार, अधिकारी और सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

इस योजना के तहत हरलाखी प्रखंड के गंगौर चौक से मल्लाह टोल तक 617 मीटर की दूरी में सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर की पहल पर निर्माण के लिए 27 लाख 60 हजार 84 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इसमें सड़क के पांच साल तक के रख रखाव के लिए 93 हजार रुपये का प्राक्कलन भी शामिल है. प्राक्कलन बोर्ड के पास लगे उद्घाटन पट्ट पर 27 मई, 2018 को काम पूरा करने और बिहार सरकार के तत्कालीन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार की अध्यक्षता में हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटनकर्ता के रुप में सीएम नीतीश कुमार का नाम भी अंकित है.

क्या कहते हैं विधायक

विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण सीएम को भ्रामक जानकारी देकर बिना सड़क बनाये ही रिमोट से उद्घाटन करा दिया गया. उद्घाटन की सूचना मुझे भी नहीं दी गयी. यह गंभीर मामला है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों और सरकार को पत्र भेजकर अवगत कराया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपट्टी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि मामला वास्तव में बहुत ही गंभीर है. दोषी कर्मियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सड़क में अगर एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो ठेकेदार को काली सूची में डालने की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें