21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : दिव्यांग लड़की पर फेंका एसिड, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : बासोपट्टी थाने के मेहतरपट्टी गांव में एक नाबालिग लड़की के शरीर पर एसिड अटैक किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बासोपट्टी थाने में पीड़िता का फर्द बयान दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. कमलदेव यादव की 16 वर्षीया नाबालिग […]

मधुबनी : बासोपट्टी थाने के मेहतरपट्टी गांव में एक नाबालिग लड़की के शरीर पर एसिड अटैक किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बासोपट्टी थाने में पीड़िता का फर्द बयान दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. कमलदेव यादव की 16 वर्षीया नाबालिग दिव्यांग लड़की गांव के ही दर्जी शहाबुद्दीन राईन के घर अपना सिलाई किया हुआ कपड़ा मांगने गयी थी.
उस समय कपड़ा लेन-देन को लेकर कहा-सुनी हो गयी. इस पर शहाबुद्दीन पीड़िता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.
बाद में जान बचा कर भागने के दौरान शहाबुद्दीन के पुत्र मो अनिशुल राईन ने एसिड की बोतल लेकर पीड़िता के शरीर पर फेंक दिया, जिसके कारण एसिड से लड़की का पैर और बांह झुलस गया. इस बीच-बचाव में पहुंचे लोगों ने परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया.
प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया. इस घटना के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सीताराम महतो ने बताया कि लड़की के हाथ एवं पैर जल गये थे. प्रथम दृष्टया एसिड अटैक ही लग रहा था. इधर घटना की खबर मिलते ही बासोपट्टी थाने के एएसआई सुरेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. हालांकि पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें