मधुबनी : मधुबनी कांड के आरोप में गिरफ्तार आरोपितों के परिजन सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे. इस अनशन की तैयारी की समीक्षा को लेकर रविवार को जिप सदस्य पिंकी सिंह की अध्यक्षता में चकदह स्थित किरण कर्ण के आवास पर हुई. बैठक में प्रस्तावित अनशन को लेकर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मधुबनी कांड में प्रशासन द्वारा किये गये कार्रवाई एवं कथित निदरेष लोगों की गिरफ्तारी से गिरफ्तार लोगों के परिजन के साथ साथ आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है.
पुलिस प्रशासन इस कांड में राजनीतिक भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रही है. जिला प्रशासन बार बार बीडीओ फुटेज व फोटो के आधार पर लोगों की गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है. लेकिन अब तक इन फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया जा सका है.
वहीं न्यायिक जांच के दौरान भी कई प्रकार से एक पक्षीय गवाही ली जा रही है. जो यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि मधुबनी कांड में पुलिस का रवैया निष्पक्ष नहीं है. वक्ताओं ने प्रस्तावित अनशन के दौरान जिले के युवा छात्र, महिलाएं व आमजन को सहयोग करने की अपील की है. बैठक के दौरान मालती देवी, सुधा चौधरी, संझा देवी, प्रमीला देवी, आशा प्रधान, रेखा साह, किरण कर्ण, निलम साह, यास्कीन खातून सहित दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे.