20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने रखें कई प्रस्ताव

मधुबनी : जिला परिषद शिक्षा समिति की बैठक डीआरडीए के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता में जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उर्मिला देवी ने की. बैठक का संचालन समिति के सचिव सह जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने की. बैठक में सदस्य मिलन देवी द्वारा शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर घोर आपत्ति दर्ज की गयी […]

मधुबनी : जिला परिषद शिक्षा समिति की बैठक डीआरडीए के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता में जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उर्मिला देवी ने की. बैठक का संचालन समिति के सचिव सह जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने की.

बैठक में सदस्य मिलन देवी द्वारा शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर घोर आपत्ति दर्ज की गयी एवं संबंधित शिक्षक तथा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में पंडौल प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय, शाहपुर एवं प्राथमिक विद्यालय बटलोहिया में जांच के बाद बीईओ पंडौल द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर बीईओ के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश अध्यक्ष उर्मिला देवी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. बैठक में सदस्य प्रेम नारायण झा ने संस्कृत शिक्षक का वेतन लंबित होने का मामला
उठाया. सदस्य पवन कुमार ने निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर अद्यतन कर स्थिति एक सप्ताह के अंदर सदस्यों को अवगत कराने का आग्रह किया. बैठक में सदस्य अकलुद्दीन द्वारा एमडीएम में कथित लूट खसोट पर आपत्ति व्यक्त किया. सदस्य उदय कुमार ने साक्षरता विभाग के तालिमी मरकज के मानदेय भुगतान में अनियमितता की जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन अध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा. सदस्य पवन कुमार द्वारा बैठक में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक के बहाली में अनियमितता संबंधी प्रश्न पूछे गए. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने सदस्यों को बैठक में उठे प्रस्ताव को सात दिनों के अंदर अध्ययन कर जांच करने एवं रिपोर्ट सौंपने की बात कही.
पीएम कौशल विकास योजना के नाम पर ठगी की कोशिश
नियुक्ति पत्र के बाद रजिस्ट्रेशन
के लिए 21 सौ रुपये की मांग
नियोजनालय पहुंचा युवक, तो मामले का हुआ खुलासा
युवक का रजिस्ट्रेशन नंबर हैक होने की शंका
श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट है एनसीएस पोर्टल. इस पर रोजगार को इच्छुक युवा रजिस्ट्रेशन कराते हैं. मामले के अनुसार, जालसाज हर वो कोशिश में लगे हैं, जिससे युवाओं को मोहरा बनाकर मोटी रकम एंठी जा सके. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त युवक द्वारा दिए गए आवेदन या उससे पूछ कर जालसाजों द्वारा उसका नंबर हैक कर लिया गया होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel