मधुबनी : दुनिया भर में मनाया जाने वाला क्रिसमस को लेकर इसाईयों में खासा उत्साह है. शहर स्थित जेम्स और कैथोलिक चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पूरे शहर में क्रिसमस का माहौल बन गया है. फिजा में गूंज रहे क्रिसमस के गीत भी क्रिसमस का अहसास कराने लगा है. प्रभु यीशु के जन्मदिन पर मनाये जाने वाला क्रिसमस को लेकर गिरजाघरों की आाभा भी देखते ही बन रही है. आकर्षक रंग-बिरंगे बिजली के बल्ब और स्टार से गिरजाघर को सजाया गया है. सुबह से ही लोग क्रिसमस को सेलिब्रेट करने में जुटे हैं. 24 दिसंबर की आधी रात को घड़ी की तीनों सूई जैस ही बारह के कांटें पर पहुंचा, चर्च में प्रार्थना शुरू हो गया.
BREAKING NEWS
प्रभु यीशु के जन्म को लेकर सजा गिरजाघर
मधुबनी : दुनिया भर में मनाया जाने वाला क्रिसमस को लेकर इसाईयों में खासा उत्साह है. शहर स्थित जेम्स और कैथोलिक चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पूरे शहर में क्रिसमस का माहौल बन गया है. फिजा में गूंज रहे क्रिसमस के गीत भी क्रिसमस का अहसास कराने लगा है. प्रभु यीशु के […]
होगी मीसा पूजा. कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खास तैयारी की गई है. प्रभु यीशु के जन्म की सूचना मिलते ही इसाई अनुयायी प्रभु के धरती पर अवतरण होने की खुशी में मोमबती जलाकर प्रार्थना की. सोमवार को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किये जाने की तैयारी की जा रही है. कैथोलिक चर्च वर्दीवन के फादर जोसेफ ओरिया ने बताया कि घर-घर जाकर क्रिसमस के आने की सूचना लोगों को दी जा रही है.
प्रभु यीशु के अवतरण की झांकी के साथ-साथ स्टार से गिरजाघर को सजाया गया है. इधर, बच्चों में सांता क्लॉज के आने की खुशी भी देखी गयी.
रात में ही सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच जाकर टॉफिया व अन्य उपहार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement