सफलता. सरिसव पाही से 24 कार्टन बरामद, मधवापुर में शराब के साथ बाइक जब्त
Advertisement
2061 बोतल शराब जब्त, पांच धराये
सफलता. सरिसव पाही से 24 कार्टन बरामद, मधवापुर में शराब के साथ बाइक जब्त सकरी/पंडौल : पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसवपाही स्थित दर्जी टोल से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है़ यू तो इससे पहले पंडौल थाना क्षेत्र से कई बार शराब की इससे भी बड़ी खेप जब्त की गई […]
सकरी/पंडौल : पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसवपाही स्थित दर्जी टोल से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है़ यू तो इससे पहले पंडौल थाना क्षेत्र से कई बार शराब की इससे भी बड़ी खेप जब्त की गई है़ मगर नये थानाध्यक्ष के लिए यह पहला मौका है जब उनके थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी हुई है़ गुरुवार की देर रात पंडौल थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान को सरिसवपाही गांव में अवैध शराब बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली़ तत्काल ही थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक नजमूल हसन, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद व दल बल समेत सरिसवपाही के दर्जीटोल पहुंचे़ जहां रामदेव मुखिया के बेटे रवि मुखिया के घर की तलाशी ली गई़
तलाशी के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में हरियाणा में निर्मित शराब बरामद की गई़ जब्त 24 कार्टन शराब में 180 एमएल के 9 कार्टन में 432 बोतल, 375 एमएल के 12 कार्टन में 288 बोतल व 750 एमएल के 3 कार्टन में 36 बोतल शराब है. जिसकी कुल मात्रा लगभग 212 लीटर है़ गिरफ्तार व्यक्ति रवि मुखिया व जब्त शराब को थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है़ मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के फर्द बयान पर तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है़ तीनों को ही नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ इनमें से दो आरोपित पूर्व में अवैध शराब बिक्री कांड में जेल जा चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपित को पकड़ लिया जायेगा़
1245 बोतल शराब जब्त, तीन पकड़े गये
राजनगर . थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव के आस पास सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय राजनगर थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के टीम ने छापेमारी कर 1245 बोतल शराब जब्त किया. हालांकि इस दौरान एक भी कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं आ सका. डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आम के बगीचा में उमेश महतो के द्वारा रखे गये शराब को पुलिस ने जब्त किया है. उमेश महतो भागने में सफल रहा. इसी प्रकार जंगली महतो एवं सुरे महतो के दुकान के पीछे से शराब बरामद किया. ये तीनों रामपट्टी गांव के निवासी है. उमेश महतो एवं जंगली महतो शराब कांड में पूर्व में भी जेल गया है. थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के बयान पर उमेश महतो, जंगली महतो एवं सुरे महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है .
जेस्टो कार से 60 बोतल शराब जब्त
रहिका. थाना पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान पोखरौनी चौक से टाटा जेस्टो कार से 60 बोतल शराब एवं तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस पोखरौनी में संध्या गश्त में लगी थी. इसी दौरान एक उजले रंग का जेस्टो कार निकला. जिसे रोक कर पुलिस ने तलाश ली. इसमें गाड़ी के डिक्की से 60 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत शर्मा ने तत्काल ही राजेश कुमार झ ,पंकज कुमार, मो मुई को गिरफ्तार कर लिया और शराब,गाड़ी,तीनों कारोबारी को थाना पर लाया गया. इन लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
शराब के साथ महिला गिरफ्तार
जयनगर. रेल पुलिस के जवानों ने गश्ती के दौरान गुरुवार की शाम प्लेटफाॅर्म संख्या 3 से एक महिला को 50 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है. शराब के साथ गिरफ्तार महिला परमेश्वर सहनी की पत्नी सावित्री देवी बतायी जाती है.
जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी सतीशचन्द्र झा ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार महिला को रेल न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement