10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे के लिए भारत नेपाल बॉर्डर हुआ सील

हरलाखी : नेपाल में सात दिसंबर को होने वाले लोकसभा व विधानसभा के चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. सभी तरह के वाहन व पैदल यात्री के आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे तक भारत […]

हरलाखी : नेपाल में सात दिसंबर को होने वाले लोकसभा व विधानसभा के चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. सभी तरह के वाहन व पैदल यात्री के आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे तक भारत या नेपाल में रहकर चुनाव संपन्न होने का इंतजार करना होगा. वहीं नेपाल से भारत आने वाले किसी वाहन या पैदल यात्रियों को नेपाली सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोका जा रहा है. हालांकि आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस व मरीजों को नेपाल से भारत आने की आधिकारिक अनुमति दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों को दी गई है.

नेपाल चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीते सोमवार की सुबह 7 बजे से बॉर्डर को सील कर दिया गया. लेकिन कुछ आपातकालीन आवागमन को आने-जाने दिया जा रहा था. दोनों देश के सुरक्षा कर्मी बॉर्डर पर संयुक्त टीम बनाकर पैदल मार्च कर रहे हैं. एसएसबी 48 वीं जयनगर के कमांडेंट नंदन सिंह बिष्ठ ने बताया कि नेपाल चुनाव के मद्देनजर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसी की सहमति से आवागमन पर रोक लगा दी गई है. ताकि कोई भी राष्ट्रविरोधी तत्व नेपाल चुनाव में कोई व्यवधान पैदा न कर सके. बॉर्डर चेक पोस्ट पर भारत के सशस्त्र सीमा बल व नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स के जवान एकसाथ पैदल मार्च कर रहे हैं.

सात दिसंबर को नेपाल में होगा लोकसभा व विधान सभा चुनाव
सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर दोनों देश के जवान कर रहे मार्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें